अमेठी : जिस महिला के नाम लिख दी थी प्रॉपर्टी, उसे ही लोहे की रॉड से पीटकर मार डाला

अमेठी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र फुरसतगंज के एक गांव में एक अधेड़ ने महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताते है कि अधेड़ युवक की शादी नहीं हुई थी। इसलिए उसने गांव की एक शादीशुदा महिला के नाम अपनी पूरी प्रॉपर्टी लिखकर उसी के यहां रहने लगा था। शुक्रवार की सुबह किसी बात से नाराज अधेड़ ने महिला की लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निगोहां के गांव पूरे राजा पूर्वी गांव के रहने वाले हरिश्चन्द्र पासी पुत्र शुकरू (50) की शादी नही हुई थी। कोई वारिस न होने के कारण हरिश्चन्द्र ने अपना जीवन बिताने के लिए गांव के ही सुरेश यादव की पत्नी के नाम अपनी पूरी प्रॉपर्टी लिख दी थी। तभी से हरिश्चन्द्र सुरेश यादव के ही यहां रहने लगा था। शुक्रवार को सुरेश की पत्नी और हरिश्चन्द्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी बात से खुन्नस खाये हरिश्चन्द्र ने लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से सुरेश की पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें -बरेली: आरपीएफ सिपाही ने की खुदकुशी, कमरे में मिला शव