कैंसर संस्थान ने हजारों बेरोजगारों को दिया झटका, रद की भर्तियां, आवेदकों का अटका पैसा

आवेदन की अंतिम तिथि के 28 दिन बाद रद किया विज्ञापन

कैंसर संस्थान ने हजारों बेरोजगारों को दिया झटका, रद की भर्तियां, आवेदकों का अटका पैसा

लखनऊ, अमृत विचार: चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी संस्थान प्रशासन ने हजारों बेरोजगारों को तगड़ा झटका दिया है। विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख के 28 दिन बाद भर्ती रद कर दी है। इससे आवेदन करने वाले बेरोजगार परेशान हैं। जमा फीस वापसी के लिए अभ्यर्थी संस्थान में भटक रहे हैं। उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैंसर संस्थान को टाटा की तर्ज पर विकसित करने दिए थे। डॉक्टर व कर्मचारियों की भर्ती पूरी करने के लिए विज्ञापन निकाले गए। 96 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया अटकी है। 2 जनवरी को गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। 31 जनवरी आवेदन करने की अंतिम तारीख तय की गई थी। देश भर से करीब 10 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। 28 फरवरी को अचानक विज्ञापन रद कर दिया गया।

बेरोजगारों से 708 रुपये से लेकर 1180 रुपये शुल्क अलग-अलग कैटेगिरी के हिसाब से जमा कराए गए थे। इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी भी शामिल हैं। भर्ती रद होने से अभ्यर्थी शुल्क वापसी के लिए हलकान हो रहे हैं। संस्थान के अधिकारियों से मिल रहे हैं। ई-मेल पर फीस वापसी की प्रक्रिया पूछ रहे हैं। बहुत से अभ्यर्थियों ने साइबर कैफे से आवेदन फार्म भरा व फीस चुकाई है। अब फीस साइबर कैफे संचालक के खाते में जाएगी या फिर अभ्यर्थी के पास। इसका जवाब देने वाला भी कोई नहीं है। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए संस्थान के निदेशक डॉ.एमएलबी भट्ट को कॉल की गई,लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ जाता रहा।

इन पदों पर होनी थी भर्ती

मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर, फार्मासिस्ट, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, लाइब्रेरियन, डिप्टी चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, रिसेप्शनिस्ट, स्टोर कीपर, बायो मेडिकल टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे गए थे।

यह भी पढ़ेः लखनऊः घर-घर लगेंगे QR Code, स्कैन करके उठेगा कूड़ा, लॉन्ज हुआ नया एप

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर