सीतापुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

सीतापुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के बिसवां क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को एक सशस्त्र मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्रा ने बताया कि साबित अली निवासी थाना सकरन जाललीपुर आज एसओजी और बिसवां पुलिस की मुठभेड़ में शारदा नहर पटरी के पास घायल हो गया। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 

यह अटरिया एवं राजस्थान तथा बिसवां क्षेत्र के कई अपराधों में संलिप्त था और इसकी तलाश की जा रही थी। आज एसओजी और बिसवां पुलिस शारदा नहर पटरी पर वाहनो की जांच कर रही थी कि तभी मोटरसाइकिल से आते देख पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को रोकने का प्रयास किया मगर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके पास से अवैध तमंचा कारतूस और नगदी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें:-शिक्षा विभाग की अनूठी पहल: महीने के अंत शिक्षक स्कूल में मनाएंगे छात्रों का जन्मदिन