रुद्रपुर: भमरौला में धार्मिक स्थल निर्माण पर भड़के हिंदूवादी संगठन, रंपुरा पुलिस ने रोका काम, जांच की शुरू

रुद्रपुर: भमरौला में धार्मिक स्थल निर्माण पर भड़के हिंदूवादी संगठन, रंपुरा पुलिस ने रोका काम, जांच की शुरू

रुद्रपुर, अमृत विचार। गांव भमरौला स्थित कब्रिस्तान की जगह पर धार्मिक स्थल बनाने की भनक लगते ही हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर जाकर हंगामा काटा। सूचना मिलने पर रंपुरा पुलिस चौकी प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और काम रुकवा दिया।

मंगलवार को हिंदूवादी संगठन नेता बिट्टू शर्मा और सुल्तान सिंह को खबर मिली कि गांव भमरौला स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोग मिलीभगत कर धार्मिक स्थल बनाने का कार्य कर रहे हैं। जिसकी सूचना मिलते ही रंपुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। हिंदूवादी संगठनों का आरोप था कि कब्रिस्तान की भूमि पर बेवजह ब्लॉक के माध्यम से और ग्राम प्रधान द्वारा धनराशि देकर चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है।

इससे आसपास के इलाकों में धार्मिक उन्माद फैलने की संभावना है। यदि निर्माण हुआ तो हिंदूवादी संगठन उग्र आंदोलन करेंगे। जिसके बाद पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया और शांति व्यवस्था बनाने का आदेश दिया। इस अवसर पर सौरभ सिंह, विपिन शर्मा, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।