varanasi news : दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में घुसे बदमाशों ने बाप-बेटे को मारी गोली, फिर लाखों के जेवरात लेकर फरार

varanasi news : दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में घुसे बदमाशों ने बाप-बेटे को मारी गोली, फिर लाखों के जेवरात लेकर फरार

Amrit Vichar, Lucknow Desk : जिले में बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अहरक पश्चिमपुर ग्राम सभा में रविवार को नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में घुसकर सर्राफा कारोबारी और उसके बेटे को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश लाखों की ज्वैलरी समेटते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद स्थानीय व्यापारियों की मदद से घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पिता-पुत्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस बदमाशों की तलाश में चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल  रही है।

बाप-बेटे के कंधे पर लगी गोली 

डीसीपी प्रमोद कुमार के मुताबिक, क्षेत्र के अहरक पश्चिमपुर ग्राम सभा में निवासी सर्राफा कारोबारी विकास रविवार को अपने प्रतिष्ठान पर बैठे थे। दोपहर पर बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने लूट के इरादे से विकास और उनके पिता सियाराम को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश लाखों के सोने-चांदी के आभूषण लूट भाग निकले। अचानक गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बदमाशों के जाने के बाद व्यापारियों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

सर्राफा कारोबारी से हुई लूट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर घायल पिता-पुत्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, दोनों को गोली कंधे पर लगी है, जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। जहां उनका उपचार जारी है। डीसीपी का कहना है कि घायल सर्राफा कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चौराहों पर नाकाबंदी की गई है। संदिग्धों को उठाया गया है। इसके अलावा, चौराहों पर लगे आईटीएमएस सिस्टम की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। 

 

यह भी पढ़ें- Meerut News : सीएम योगी बोले- मेरठ ने 10 वर्षों में देश की बेहतरीन कनेक्टिविटी को प्राप्त किया

ताजा समाचार

कुणाल खेमू की फिल्म 'Madgaon Express' के प्रदर्शन का एक साल पूरा, दर्शकों का किया भरपूर मनोरंजन  
मोहाली के बाद अब अमृतसर में हिमाचल प्रदेश की चार बस क्षतिग्रस्त, खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे
नागपुर हिंसा: दंगाइयों से वसूली जाएगी क्षतिग्रस्त संपत्तियों की कीमत, एक्शन में CM फडणवीस
IPL 2025 : रिकी पोंटिंग को उम्मीद, पंजाब बनेगा आईपीएल का नया बादशाह 
Kanpur: गरीब रथ में विजिलेंस छापा, चार अटेंडेंट पकड़े, बिना अधिकार पत्र के ट्रेन में दे रहे थे ड्यूटी, RPF ने किया गिरफ्तार
सौरभ हत्याकांड में मुकदमा त्वरित अदालत में चलाने की कोशिश करेगी मेरठ पुलिस