पीलीभीत: सज-धज कर आए लड़का- लड़की और फिर पता चला पंजीकरण ही नहीं..नहीं हो सकी शादी, जिम्मेदार परेशान!

पीलीभीत: सज-धज कर आए लड़का- लड़की और फिर पता चला पंजीकरण ही नहीं..नहीं हो सकी शादी, जिम्मेदार परेशान!

पीलीभीत, अमृत विचार। अभी तीन दिन पहले ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 415 जोड़ों की शादी कराई गई थी। अब इससे जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें लड़का-लड़की पक्ष कार्यक्रम स्थल पर सज-धजकर पहुंच गए और तब पता चला कि उनका तो पंजीकरण ही नहीं है। फिर तैयारियां धरी रह गई और बैरंग लौटना पड़ा।

मामले में प्रधान पति और एडीओ समाज कल्याण की शिकायत की गई है। जिस पर जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में उनकी पुत्री की शादी कराने के लिए उन्होंने प्रधान पति और एडीओ को अपने कागजात दिए थे।

उन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण कराने की बात बताई। इसके बाद वह पुत्री को लेकर नियत तिथि पर ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में बेटी को शादी के लिए ले गए। मगर वहां पर चेक किया गया तो उनके नाम से कोई आवेदन ही नहीं मिला। जिसके चलते पुत्री की शादी नहीं हो सकी। वह निराश होकर घर वापस लौट आए।

लड़का पक्ष का भी लौटना पड़ा। जिसके बाद हंसी के पात्र बनकर रह गए गए हैं। एडीओ समाज कल्याण और प्रधान पति की लापरवाही बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। खंड विकास अधिकारी अमित कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।  इसे लेकर जांच कराई जाएगी। संबंधित कर्मचारियों से जवाब मांगा गया है। कन्या पक्ष का पंजीकरण किन कारणों से नहीं हो सका था, इसे लेकर भी दिखवाया जा रहा है।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे