पीलीभीत: गोशाला की जमीन पर नहीं मिला हरा चारा, सचिव का वेतन रोका, प्रधान को नोटिस 

पीलीभीत: गोशाला की जमीन पर नहीं मिला हरा चारा, सचिव का वेतन रोका, प्रधान को नोटिस 

 

पीलीभीत, अमृत विचार। तमाम दावों के बाद भी गोशालाओं के हालात पूरी तरह से सुधर नहीं सके हैं। सर्वाधिक दिक्कत हरे चारे को लेकर बनी हुई है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को खनंका उचसिया गोशाला पहुंचकर व्यवस्थाएं परखीं।

निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। गोशाला में 78 निराश्रित गोवंशों संरक्षित मिले। गोवंश के ईयर टैगिंग के बारे में जानकारी की गई। भूसे की उपलब्धता जानी। जिसमें जिम्मेदारों ने बताया कि गोशाला में पर्याप्त भूसा, चारा और चोकर है। गोशाला की भूमि पर हरा चारा न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। सचिव का वेतन रोकने और ग्राम प्रधान को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने खाली पड़ी भूमि पर चारा बोने के लिए निर्देश दिए। परिसर की साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम बीसलपुर महिपाल सिंह को निर्देशित किया।