टनकपुर: 500 करोड़ के 52 एमओयू पर उद्यमियों ने किये हस्ताक्षर

टनकपुर: 500 करोड़ के 52 एमओयू पर उद्यमियों ने किये हस्ताक्षर

 टनकपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत टनकपुर के डॉ: एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में शनिवार को जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव का आयोजित हुआ।  महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री और चम्पावत की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

जनपद स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में लगभग 500 करोड़ के निवेश पर उद्यमियों ने हामी भरते हुए 24 सेक्टरों के 52 एमओयू पर हस्ताक्षर किए। जिसमें उद्योग विभाग के अंतर्गत 173.00 करोड़ के 17 एमओयू, उरेडा अंतर्गत 258.00 करोड़ के 4 एमओयू, उद्यान क्षेत्र में 2.10 करोड़ 6 एमओयू, पर्यटन क्षेत्र में 13.86 करोड़ के 23 एमओयू तथा आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग में 10.00 करोड़ के 1 एमओयू तथा पशु पालन के 1 एमओयू शामिल हैं। इससे जिले में करीब 721 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। 

 मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है जिसमें  मुख्यमंत्री के आदर्श व विकसित चम्पावत बनाने की ओर एक और अध्याय जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में जनपद में उद्योग बहुत विकसित होगा और हमारे युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। जब उत्तराखंड की रजत जयंती मनाई जाएगी उस समय प्रदेश की अर्थव्यवस्था में उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। जिससे उत्तराखंड में निवेश बढ़ने के साथ- साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और अवसर बढ़ने के साथ ही जनपद के साथ-साथ प्रदेश में भी बेरोजगारी कम होगी। कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि राज्य में निवेश बढ़ाकर रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किये जाये।

मंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश के लिए बहुत बड़े प्रस्ताव राज्य सरकार को मिल रहे हैं। सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा ने कहा कि आज का दिन जनपद के लिए बेहद खास है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है तथा विभिन्न विकास परख योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समिट से उद्यमियों, प्रशासन व जनपदवासियो व रोजगार चाहने वालो सभी को लाभ प्राप्त होगा।

जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने कहा कि जनपद में उद्यमियों के लिए कई सम्भावनाएं हैं यहां मिलेट्स, फल, चाय आदि क्षेत्रों में बहुत सम्भावनाएं हैं। जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए 240 हेक्टेयर सरकारी भूमि को चिह्नित किया गया है। उन्होंने निवेशकों को बताया  कि जिले के बनबसा में लैण्डपोर्ट के निर्माण के साथ ही सिडकुल का निर्माण किया जा रहा है,उससे दोनों देशों को लाभ मिलने के साथ ही निवेशकों को लाभ मिलेगा व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि जिले के टनकपुर तक डबल रेलवे लाईन का निर्माण होने के साथ ही फोरलेन सड़क का भी निर्माण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानस मंदिर माला के अंतर्गत अनेक कार्य पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे हैं। जिले में संचार सुविधाओं को बेहतर किए जाने 40 फाइव जी टावर लग रहे हैं।

मिनी कॉन्क्लेव के दौरान कई उद्यमियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। प्रसिद्ध उद्यमी राज भट्ट ने  जिले में निवेश के लिए क्या-क्या संभावनाएं हो सकती हैं उस पर चर्चा की। उद्यमियों द्वारा कहा गया कि उनका यही प्रयास है कि चम्पावत में कैसे अधिक से अधिक लोग अपना निवेश कर स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करें।

इस दौरान उद्योग सेक्टर में नयन पंत, ध्रुवील पटेल, सिमरन गुप्ता, उरेडा के क्षेत्र में मनमत निम्मत, रुद्राक्ष चौधरी, उद्यान में आशुतोष कुमार सिंह, श्वेतांक जैन, प्रवीन साह,अक्षय ने व पर्यटन क्षेत्र में प्रकाश तिवारी आदि अनेक उद्यमियों द्वारा एमओयू में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र चम्पावत के तत्वावधान में _"इन्वेस्ट चम्पावत"_ पुस्तिका का विमोचन किया गया।

इन्वेस्टर समिट का संचालन जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक सोमनाथ गर्ग द्वारा किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार,प्रकाश तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, हर्षवर्द्धन रावत, टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक एच एन मन्डोरिया, सीडीओ आरएस रावत, एसडीएम सदर सौरभ असवाल, एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी, बायफ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रविराज जादव, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र दीपक मुरारी आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं
Bahraich News : तेंदुए के हमले में बालक की मौत, गेहूं के खेत में मिला क्षत विक्षत शव