US: अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी कॉलेज विद्यार्थियों को मारी गोली, आरोपी फरार

US: अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी कॉलेज विद्यार्थियों को मारी गोली, आरोपी फरार

वाशिंगटन। अमेरिका के वरमोंट में तीन फिलिस्तीनी कॉलेज विद्यार्थियों को गोली मार दी गई। सीएनएन ने पुलिस सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को एक श्वेत व्यक्ति ने फिलिस्तीनी छात्रों पर गोलियां चलाईं और फरार हो गया। 

गोली लगने से घायल छात्रों में दो की हालत स्थिर है और एक की स्थिति गंभीर बतायी गयी है। इनका इलाज जारी है। ब्रिटेन में फिलिस्तीनी राजदूत हुसाम जोमलॉट के अनुसार तीनों छात्रों को पर उस समय निशाना बनाया गया, जब वे एक पारिवारिक रात्रिभोज के लिए जा रहे थे। राजदूत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “उनका अपराध? फिलिस्तीनी केफियेह पहने हुए। वे गंभीर रूप से घायल हैं।”

बर्लिंगटन पुलिस विभाग ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि तीनों घायलों, जिनकी उम्र 20 साल के करीब है, का इलाज चल रहा है। इनमें से दो की हालत स्थिर है, जबकि एक को अधिक गंभीर चोटें आई हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि छात्र थैंक्सगिविंग अवकाश के लिए बर्लिंगटन में एक रिश्तेदार से मिलने के दौरान प्रॉस्पेक्ट स्ट्रीट पर टहल रहे थे, तभी "उनका सामना एक श्वेत व्यक्ति से हुआ, जिसके पास हैंडगन थी।"

पुलिस ने कहा, "बिना कुछ बोले, उसने हैंडगन से कम से कम चार गोलियां चलाईं और वहां से पैदल ही भाग गया।" पुलिस ने कहा कि पीड़ितों में से दो अमेरिकी नागरिक हैं और एक वैध निवासी है। पुलिस विभाग के अनुसार, तीन में से दो छात्रों ने पारंपरिक फिलिस्तीनी स्कार्फ 'केफियेह' पहना हुआ था। दो को धड़ में और एक को शरीर के निचले हिस्से में गोली मारी गई है। बर्लिंगटन पुलिस के अनुसार, जासूसों ने घटनास्थल से बैलिस्टिक साक्ष्य बरामद कर लिए हैं, जिन्हें संघीय डेटाबेस में जमा किया जाएगा। एफबीआई ने रविवार को कहा कि वह घटना की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान की शीर्ष भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने की इमरान खान से पूछताछ

ताजा समाचार

फिर होगी बारिश...दो दिन के लिए बरेली होगा पानी-पानी! ठंड से छूटेगी कंपकंपी
Kanpur में प्राइवेट कर्मी से लाखों की ठगी: फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, शेयर मार्केट से मुनाफे का लालच देकर ऐंठे 15.77 लाख
IND vs AUS : एमसीजी पर लोकप्रियता में भी 'किंग' हैं कोहली, प्रशंसकों को बड़ी पारी का इंतजार 
लखनऊ विश्वविद्यालः हाई बीपी से लेकर डिप्रेशन तक में कारगर है मेडिटेशन
Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र