मुरादाबाद : जिले में सुख शांति के लिए 30 नवंबर को निकलेगी पैदल यात्रा
श्री सिद्धबली गुरु जी सेवा संस्थान की ओर से निकल जाएगी पैदल यात्रा

श्री सिद्धबली गुरु जी सेवा संस्थान के संस्थापक अरविंद चौधरी साथ में अन्य
मुरादाबाद, अमृत विचार। श्री सिद्धबली धाम कोटद्वार के वार्षिकोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में श्री सिद्धबली गुरुजी सेवा संस्थान के संस्थापक अरविंद चौधरी गुरुजी व सिद्धबली धाम कोटद्वार के पीठाधीश्वर दिलीप रावत विधायक लैंसडाउन की और से जिले की सुख शांति व समृद्धि के लिए पैदल यात्रा निकाली जाएगी।
कांठ के ग्राम समदपुर (महेंद्री सिकंदरपुर) से श्री हनुमान बाबा का निशान लेकर पैदल यात्रा श्री सिद्धबली धाम कोटद्वार के लिए 30 नवंबर सुबह 7 बजे निकलेगी। यह यात्रा पैदल ही ग्राम सदरपुर मतलबपुर , भीकनपुर ,छजलैट ,रमपुरा , मगपुरी , रसूलपुर , कांठ, होते हुए पहुंचेगी। जिसका एक दिसंबर को बाबा सिद्धबली धाम के चरणों में आशीर्वाद लेकर समापन होगा।
गुरु जी ने बताया की इस संकल्प में किसी प्रकार का कोई चंदा चढ़ावा पूर्णत वर्जित रहेगा। सभी क्षेत्र वासियों व सनातन धर्म प्रेमियों का साथ ही हमारे लिए बहुत बड़ा सहयोग होगा। सारी व्यवस्थाएं ख़ान पान सब गुरु जी के सहयोग से रहेगा। गुरु जी बताया की क्षेत्र में प्रचार प्रसार आरम्भ हो गया है।
ये भी पढ़ें : करण जौहर की फिल्म 'द बुल' में काम करेंगे सलमान खान, पैरामिलिट्री ऑफिसर के रोल में आएंगे नजर