करण जौहर की फिल्म 'द बुल' में काम करेंगे सलमान खान, पैरामिलिट्री ऑफिसर के रोल में आएंगे नजर
By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान, करण जौहर की फिल्म द बुल में काम करते नजर आ सकते हैं। काफी दिनों से खबरें आ रही थीं कि सलमान खान ,करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म में काम करेंगे।
इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन करेंगे। सलमान खान , करण जौहर की फिल्म द बुल में काम करते नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म 'द बुल' में सलमान खान पैरामिलिट्री ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे।
सलमान खान और करण जौहर 25 साल बाद एक बार फिर साथ में आ रहे हैं। सलमान खान ने करण जौहर की वर्ष 1998 में प्रदर्शित फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काम किया था। इस फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल किया था।
ये भी पढ़ें:- फिलिस्तीन के समर्थन में अमेरिका में प्रदर्शन, स्थायी युद्धविराम और घेराबंदी को समाप्त करने की मांग