खटीमा: जल कनेक्शन के लिए सीसी खुदाई को महिलाओं ने रोका

खटीमा: जल कनेक्शन के लिए सीसी खुदाई को महिलाओं ने रोका

खटीमा,अमृत विचार। नौसर गांव में हर घर जल मिशन योजना के तहत कनेक्शन करने पहुंचे जल निगम की टीम को ग्रामीण महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे एसडीम के सामने महिलाओं ने अपने पैसों से बनाई गई सीसी को नहीं खोदने दिया और विरोध जताया। खुदाई के बाद मरम्मत करने की आश्वासन के बाद कनेक्शन का काम शुरू हुआ।
 
नौसर गांव में जल कनेक्शन करने पहुंचे जल निगम की टीम को ग्रामीण महिलाओं ने खुदाई करने से रोक दिया। जिसकी सूचना मिलने पर सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और स्थिति न सुधरने पर वहां उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार नरेंद्र गढ़कोटी ने मौके पर पहुंच महिलाओं को समझाया बुझाया।
 
लेकिन महिलाएं कहने लगी कि उन्होंने अपने पैसे से यह सीसी बनवाई है वह खोदने नहीं देंगी। जिस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल निगम कनेक्शन करने के बाद इसकी मरम्मत करा कर देगा। इसके बाद काम शुरू हो सका। इस अवसर पर जल निगम के अवर अभियंता अभिषेक कुमार, महावीर सिंह डांगी, नीलम नीता, नवीन खोलिया, चरण सिंह सहित ग्रामीण मुन्नालाल, तिलक चंद, रंभा, वशिष्ठ मुनि, निशा, गुड़िया, सुमन, पूनम, कविता, लक्ष्मी, कौशल्या, गायत्री, पुष्पा आदि थे।