पार्लर जाने का नहीं है टाइम, इन घरेलू उपायों को आजमाकर रातभर में पाएं ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन

पार्लर जाने का नहीं है टाइम, इन घरेलू उपायों को आजमाकर रातभर में पाएं ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। घर में इतने सारे काम होते हैं कि कई बार फेशियल, क्लीनअप का समय ही नहीं मिल पाता है और फिर मेन इवेंट वाले दिन फेस डल-डल सा लगता है, तो अगर आपको भी किसी खास फंक्शन में शामिल होना है और पॉर्लर जाने का बिल्कुल भी वक्त नहीं, तो आज हम आपको घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप रातभर में दमकती त्वचा पा सकती हैं। 

चावल और तिल का स्क्रब
ऐसे बनाएं
- सबसे पहले चावल और तिल को बराबर- बराबर मात्रा में लेकर भिगो दें।
- 5-6 घंटे बाद इन दोनों को साथ में पीस लें।
- इससे चेहरे, हाथ, पैरों के साथ बॉडी की भी स्क्रबिंग करें।
- धोने के लिए नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें।

इसके फायदे
तिल स्किन को नौरिश करता है। स्किन रिपेयर करता है और एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करता है। वहीं चावल त्वचा की गहराई से सफाई करता है और अंदर से मॉयश्चराइज करता है।

दूध
ऐसे करें अप्लाई
- चेहरे पर कच्चे दूध की एक पतली लेयर लगाएं।
- इसके बाद इससे ऊपर दिशा की ओर चेहरे की मालिश करें। चाहें तो दूध में चुटकी भर हल्दी भी मिला सकते हैं।
- हल्का सूखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।

फायदे
दूध या इसके साथ हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं। वहीं ये त्वचा को नमी प्रदान करती है।

तेल का इस्तेमाल
सर्दियों में मौसम में रात को सोने से पहले चेहरे की नारियल, बादाम, कैमोमाइल या लैवेंडर ऑयल से मसाज करें। जो स्किन को हाइड्रेट रखते हैं। रातभर इसे लगा रहने दें फिर सुबह फेसवॉश कर लें। नॉर्मल स्किन है, तो रातभर लगाकर रखने के बजाय आप इसे एक घंटे बाद भी हटा सकती हैं।

वहीं नारियल तेल में दो से तीन बूंद नींबू के रस की मिलाएं। इससे चेहरे की मसाज करें और फिर गुनगुने पानी में टॉवेल निचोड़कर चेहरे पर रखें। इससे ऑयल अच्छी तरह चेहरे में एब्जॉर्ब हो जाएगा। चेहरे पर एक अलग ही निखार आएगा।

ये भी पढे़ं- उत्तराखंड के इन ऑफबीट डेस्टिनेशन की करें सैर, जहां आपको मिलेगी खूबसूरती और शांति

 

ताजा समाचार

Barabanki News: अभय दीप सिंह का IAS में हुआ चयन, परिवार में खुशी का माहौल
बहराइच: ग्राम प्रधान ने सरकारी खाद्यान्न पकड़कर पुलिस को सौंपा
लखीमपुर-खीरी: मुठभेड़ में खुटार का हिस्ट्रीशीटर करीमुल्ला गिरफ्तार, 20 हजार रुपये का था इनाम
दीपावली से पहले रौशन हुए बाजार, बदलना है घर का लुक तो यहां से करें शॉपिंग
Unnao: गेमिंग एप में रुपये हारा तो रची छह लाख की लूट की कहानी...विरोधियों को फंसाने की साजिश, खाकी के जाल में फंस गया शातिर
Kanpur: बेहतर सेवाओं के लिए 12 जिलास्तरीय अस्पतालों को मिला कायाकल्प अवार्ड, कांशीराम अस्पताल की वजह से कानपुर रहा दूसरे स्थान पर