Kanpur: अपने ही कार्यकर्ताओं के बीच में फंसी तो रो पड़ीं नसीम सोलंकी...सपाइयों ने किया शर्मसार, इंसानियत की दुहाई मांगती आईं नजर, देखें- PHOTOS
On
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में सपा से प्रत्याशी पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी शुक्रवार को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की और बदसलूकी से बचने की जद्दोजहद में इतनी बुरी तरह आहत हुईं कि दोनों हाथों से चेहरा छिपाने के बाद फफक-फफक कर रो पड़ीं और इंसानियत की दुहाई मांगती नजर आईं।
यह शर्मसार करने वाली घटना इंडिया गठबंधन के जुलूस में तब हुई जब वह सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन कराने पहुंची थीं। नसीम सोलंकी इसी दौरान अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच बुरी तरह फंस गईं। आपाधापी से असहज होकर वह रोने लगीं। परिजनों ने किसी तरह सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें संभाला।
(सभी फोटाे- मनोज तिवारी)