बरेली: पति के भाइयों की पिटाई से आहत महिला ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम
बरेली, अमृत विचार। जमीन के विवाद को लेकर महिला के साथ उसके देवर-देवरानी व जेठ-जेठानी ने बुरी तरह मारपीट की। पिटाई से आहत महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गम्भीर होने पर महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम भोगपुर देवीपुर निवासी ओमवती का पति श्यामलाल रविवार को मजदूरी करने घर से चला गया था। जिसके बाद उसके जेठ विद्यारंभ और देवर चंद्रपाल ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर ओमवती को बुरी तरह मारा पीटा। जिससे नाराज होकर ओमवती ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उपचार के लिए ओमवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ओमवती की मौत हो गई। ओमवती की मां ने देवर-देवरानी व जेठ-जिठानी पर हत्या का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि 11 साल पहले ओमवती की शादी श्यामलाल के साथ की थी। श्यामलाल ने अपने भाई विद्याराम और चंद्रपाल के साथ मिलकर कुछ जमीन खरीदी थी। जिसको उसके भाई कब्जा करने की फिराक में थे और आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करते थे। कल सुबह ओमवती का पति श्यामलाल मजदूरी करने चला गया। जिसके बाद ओमबत्ती के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन, घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़