झुमका गिरा रे… मुंडा पंजाबी दा जैसे गीतों पर देर रात तक झूमते रहे लोग

झुमका गिरा रे… मुंडा पंजाबी दा जैसे गीतों पर देर रात तक झूमते रहे लोग

बरेली, अमृत विचार। दूर तक जहां से मंच दिख रहा था और सुरों की गूंज कानों तक पहुंच रही थी, जस्सी का जादू वहां तक लोगों को मतवाला कर रहा था। मंच के नजदीक तो युवा बेकाबू थे।

गीतों पर थिरकने के साथ बार-बार मंच पर चढ़कर जस्सी के साथ डांस करने की कोशिश करने वालों को कई बार संभालना पड़ा। मंच के सामने जमी भीड़ में मौजूद लोगों में वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी। देर रात तक बरेली की बर्फी और मुंडा पंजाबी जैसे जस्सी के मशहूर गीतों के सुर फिजां में गूंजते रहे और उनका जादू सैकड़ों की भीड़ पर छाया रहा।

अमृत विचार के चौथे स्थापना दिवस पर बरेली कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में आयोजित स्टार नाइट शहर के लिए यादगार बन गई। लोगों ने पॉप सिंगर जसबीर जस्सी के गानों का जमकर आनंद लिया। लोगों को कई दिन पहले से इस कार्यक्रम का इंतजार था।

जस्सी ने इंस्टाग्राम पर इस कार्यक्रम की फोटो भी शेयर की थी। जस्सी ने मंच पर आते ही बताया कि इंस्टाग्राम पर स्टार नाइट की फोटो के जवाब में कई शहरों से लोगों ने बरेली के झुमके के फोटो शेयर करने शुरू कर दिए।

जस्सी ने गुरुबानी से स्टार नाइट की शुरुआत की। फिर एक-एक कर उनके सुर फिजाओं में गूंजने लगे। दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी, लौंग दा लश्कारा, कोका, लालीपॉप लागे लू… फिर जट बोलदा जैसे अपने मशहूर गीतों के साथ उन्होंने मेरा पिया घर आया… खइके पान बनारस वाला, रचित हीर..आयो नी सैयों… जैसे गाने भी उन्होंने गाए।

इस बीच युवाओं का जोश देखने लायक था। दर्शक दीर्घा में बैठे प्रशंसक जस्सी को करीब से देखने के लिए जतन करते दिखे। कोई सेल्फी ले रहा था तो कोई परिवार के लोगों के साथ कैमरे में इन यादगार पलों को कैद कर रहा था। देर रात कार्यक्रम खत्म होने तक जस्सी का जादू लोगों पर छाया रहा। सुरक्षा के लिए कई स्थानों पर बैरियर लगाए थे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस मुस्तैद रही।

बरेली कॉलेज बना सेल्फी प्वाइंट

स्टार नाइट में शामिल होने वाले दर्शकों में सबसे अधिक संख्या कॉलेज छात्रों की थी। कोई अपने परिवार के साथ पहुंचा। कई ऐसे भी थे जो कॉलेज ग्रुप के साथ मौजूद थे। तेज रोशनी में नहाए कार्यक्रम स्थल पर खासी संख्या में दर्शक अपने अपने तरीके से सेल्फी लेते नजर आए। हो भी क्यों न, जसबीर जस्सी का जादू जो बरेली शहर में चल रहा था।

सड़कों पर भी दिखे जस्सी के प्रशंसक

जस्सी का जादू बरेली की सड़कों पर दिखा। कार्यक्रम समाप्ति से कुछ पूर्व काफी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल के बाहर जमा हो गए। जस्सी के इंतजार में युवाओं की संख्या अधिक थी। परिवार के लोग भी मुख्य सड़क पर जमा थे। जस्सी के कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कुछ सेल्फी तो कुछ हाथ मिलाने को बेताब दिखे। कई ऐसे परिवार भी थे जो अपने बच्चों और बुजुर्गों को जस्सी से मिलाना चाहते थे। चाहत का क्रेज जस्सी के जाने के बाद भी देर तक देखने को मिला।

व्यंजनों के स्टालों पर दर्शकों की भीड़

बरेली कॉलेज में आयोजित स्टार नाइट में लगे पंडाल में विभिन्न रेडिसन होटल और अन्ना कैफे के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल सजे हुए थे। ऐसे में कार्यक्रम में आए दर्शकों ने संगीत के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। भीड़ देर रात तक स्टालों पर देखने को मिली।


जहां की रेत में अमृत विचार लिखा है…

जहां की रेत में अमृत विचार लिखा है...,कितना सोंढ़ा देश है मेरा…मोहब्बत की जुबां होती है। इन्हीं शेरो- शायरी के सहारे एंकर जहीर अहमद ने दर्शकों में उत्साह भरा। जहीर अहमद ने माइक से अतिथियों के नाम बोलकर परिचय कराया। वहीं दिल्ली से आईं एंकर शीना गुजराल ने जो दिल के हों खूबसूरत…सहित अन्य मुखड़ों से लोगों को आकर्षित किया।


समाज के लिए सजग प्रहरी के रूप में काम कर रहा अमृत विचार

विभिन्न राजनेताओं ने अमृत विचार अखबार की चौथी वर्षगांठ पर निरंतर प्रगति की कामना करते हुए अखबार प्रबंधन को बधाई दी है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बधाई संदेश के वीडियो में बरेली में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताते हुए कहा है कि तेलंगाना, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार का कार्यक्रम चल रहा है।

वह प्रयास करेंगे कि कुछ समय निकाल कर कार्यक्रम में पहुंचें, लेकिन यदि पहुंच नहीं पाते हैं तो वीडियो संदेश के माध्यम से ही वह समाचार पत्र के चार वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि अमृत विचार सजग पहरेदार के रूप में समाज के लिए काम करता है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में मीडिया का जो स्थान है, वह अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि वह इस मौके पर शामिल होना चाहते थे, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की व्यस्तता की वजह से शामिल नहीं हो पा रहा हूं, इसका मुझे खेद है। बोले- वह शीघ्र ही आपके बीच आएंगे।

उन्होंने समाचार पत्र की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डाॅ. केशव अग्रवाल ने चिकित्सा के साथ समाचार जगत में भी नई छाप छोड़ी है। अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. अमित सिंह चौहान, लखनऊ उत्तर के विधायक डाॅ. नीरज बोरा, रामपुर सांसद घनश्याम लोधी, रामपुर नगर से विधायक आकाश सक्सेना, अयोध्या विधान सभा क्षेत्र से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी आदि ने भी बधाई संदेश के साथ शुभकामनाएं दी हैं।

अपने हौसलों के दम पर कामयाबी का आसमान छूने वालों को अमृत सम्मान
बरेली। हौसला हो तो कोई सीमा नहीं बांध सकती। अपने हौसलों के दम पर कामयाबी के आसमान पर ऊंची उड़ान भरने वालों को अमृत विचार के स्थापना दिवस कार्यक्रम में ''अमृत सम्मान'' से सम्मानित किया गया।

अमृत सम्मान पाने वालों में बरेली के इकबाल सिंह बाले अब तक 109 बार रक्तदान कर रिकॉर्ड बना चुके हैं। वह कहते हैं कि वर्ष 1984 में वह 27 दिन की बच्ची के लिए रक्तदान करके निकले ही थे कि ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए। बेटी की दुआओं ने ही उन्हें बचा लिया। तभी से रक्तदान उनके जीवन का नियमित हिस्सा बन गया। वह समाज में लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

शहर को करीब 20 साल पहले फन सिटी का तोहफा देकर लोगों को मनोरंजन और पर्यटन का बेहतर प्लेटफार्म देने वाली अमिता अग्रवाल को भी अमृत सम्मान मिला। वह बताती हैं कि उन्होंने 25 महिलाओं को जोड़कर ''उम्मीद'' नाम का समूह बनाया है। वह इन महिलाओं को ब्यूटीशियन, सिलाई-कढ़ाई और मेंहदी लगाने जैसे काम सिखाकर आत्मनिर्भर बना रही हैं।

पीलीभीत के रहने वाले बारदाना व्यापारी अनूप अग्रवाल को समाज सेवा के लिए सम्मान दिया गया। अनूप कोरोना काल में की गई समाज सेवा की वजह से चर्चा में आए। उन्होंने 149 मानसिक रोगियों का भी उपचार कराया है। वह बताते हैं कि ये सभी अब स्वस्थ हैं।

होटल इंडस्ट्री में मुंबई से दुबई तक कामयाबी की बुलंदियों को छूने वाले मेहताब सिद्दीकी को भी सम्मानित किया गया। मेहताब सिद्दीकी ने बरेली शहर में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद मुंबई और लंदन में पढ़ाई की है। इसके बाद होटल व्यवसाय में ऊंचाइयों को छूने के साथ बरेली शहर को रेडिसन जैसे नामीगिरामी होटल की सौगात दी है। वह बरेली में अपने इस होटल का विस्तार भी कर रहे हैं।

बदायूं में रहने वाली 16 वर्षीय नूरजहां राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्रा हैं। नूरजहां ''अमृत सम्मान'' पाकर बेहद खुश दिखी। उन्होंने बताया, उनकी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पेंटिंग को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्वीट कर चुके हैं। उन्हें राष्ट्र गौरव सम्मान भी मिल चुका है।'' नूरजहां कहती हैं कि शिक्षा समाज को अच्छे स्तर तक पहुंचाने का एकमात्र साधन है।

कार्यक्रम में ये गणमान्य मौजूद रहे

कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन दिनेश मिश्रा, एसपी ट्रैफिक राममोहन, एसपी देहात मुकेश मिश्रा, स्मार्ट सिटी के एसीईओ व अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, पर्यावरण अभियंता राजीव राठी, स्मार्ट सिटी के सहायक अभियंता शैलेन्द्र कुमार, हिमांशु बिष्ट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रोहित सिंह, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ. सुदीप सरन, डॉ. भारती सरन, आईएमए अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, डॉ. विनोद पागरानी, डाॅ. रवि खन्ना, डॉ. पुनीत लूनियाल, डॉ. राघव चौधरी, डॉ. सत्येन्द्र सिंह, पं. रामगोपाल मिश्रा, प्राचार्य बरेली कॉलेज प्रो. ओपी राय, ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, राजेश शर्मा, नवनीत सबरवाल, परितोष चौधरी, विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र, अमित शर्मा, बंटी ठाकुर, अंकित माहेश्वरी, संजय चावला, सपा के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, संजीव सक्सेना, पार्षद राजेश अग्रवाल, प्रवक्ता मोंटी शुक्ला, हैदर अली, कलीमुद्दीन, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, उद्यमी नरेन्द्र गुप्ता पप्पू, अश्विनी ओबराय, पवन अरोरा, आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश सुन्दरानी, उद्यमी राजू खंडेलवाल, विभोर गोयल, शिव शंकर शर्मा, डाॅ. अनुपम शर्मा, डाॅ. मृदुला शर्मा, डाॅ. मृंदा जौहरी, प्रो. आलोक खरे, अंचल अहेरी, विष्णु लाला, नीरज तिवारी, अनमोल तिवारी, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, उमेश कठेरिया, दानिश खान, मुकेश यादव, रोहित राना, शीतल गुलाटी, अतुल गुप्ता, वसीम चौधरी, ऋषिदेव गंगवार, अभिनंदन वाष्णेय, मोनू, सचिन गुप्ता, प्रदीप सक्सेना, आयुष्मान सक्सेना, विपिन गुप्ता, अनुज अग्रवाल, आदि रहे। इसके अलावा पीलीभाीत के भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर के पति गुरभाग सिंह, भाजपा विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानंद, नगर पालिका पीलीभीत चेयरमैन डॉ. आस्था अग्रवाल, उनके पति आशीर्वाद अग्रवाल, नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा के भाजपा चेयरमैन निशांत प्रताप सिंह, भाजपा जिला महामंत्री लेखराज भारती, सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, सपा जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी, प्रतिनिधि निमित अग्रवाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक जतिन भारती आदि। नफीस अहमद अंसारी, लेखराज भारती और अनूप अग्रवाल स्पॉन्सर थे।

ये भी पढे़ं- बरेली: विषय नहीं बदलने से परीक्षा फार्म भरने में आ रहीं दिक्कतें