बरेली: लगातार मौतों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने बंद की डेंगू की जांच, शुक्रवार को मिले 11 नए केस
891 हुए डेंगू के मरीज
बरेली, अमृत विचार : डेंगू का प्रकोप अभी थमा नहीं है, लगातार मौतें भी हो रही हैं लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में जांच कैंप लगाने बंद कर दिए हैं। इससे बुखार पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य विभाग से जांच की सहूलियत भी मिलनी बंद हो गई है। सर्दी का मौसम शुरू हो जाने के बावजूद शहर से देहात तक बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
पिछले तीन महीनों में डेंगू जैसे बुखार से सैकड़ों लोग दम तोड़ चुके हैं। मौतों की सूचना पर कुछ दिन पहले तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावित इलाकों में बुखार पीड़ित लोगों की जांच के लिए कैंप लगाए जा रहे थे लेकिन अब मौत की सूचना दिए जाने के बावजूद कैंप लगाने के लिए टीम नहीं भेजी जा रही हैं।
इस बीच डेंगू के नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में डेंगू के 11 नए केस मिले। इसके बाद डेंगू के मरीजों की संख्या 891 हो गई है।
ये भी पढ़ें - बरेली: कब्जामुक्त जमीनों का विवरण एंटी भूमाफिया पोर्टल पर दर्ज करने का आदेश