प्रयागराज: ट्रैक्टर की चपेट में आया छात्र, मौत, मचा कोहराम

प्रयागराज: ट्रैक्टर की चपेट में आया छात्र, मौत, मचा कोहराम

प्रयागराज। कोचिंग से वापस घर लौट रहे छात्र की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना कर दी। घटना हंडिया कस्बे में बुधवार की है। 

जानकारी के अनुसार हंडिया कस्बा वार्ड नंबर एक निवासी प्रदीप कुमार गौतम पुत्र अवधेश कुमार गौतम 12 वर्ष कोचिंग पढ़कर साइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था। वह जैसे ही बघेल इंटरप्राइजेज गोदाम के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची हंडिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने उठा लाई। छात्र की मौत की सूचना मिलने पर रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गये।

परिजनों में कोहराम मचा रहा। मृतक छात्र तीन भाई और तीन बहन में चौथे नम्बर पर था। पिता मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। बेटे की मौत से मां सहित परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: एक समान हो सभी शोध छात्रों की फेलोशिप : हरिकेश सिंह

ताजा समाचार