प्रयागराज: रोडवेज बस ने स्कूटी सवार शिक्षामित्र को मारी टक्कर, मौत, दोस्त घायल

प्रयागराज: रोडवेज बस ने स्कूटी सवार शिक्षामित्र को मारी टक्कर, मौत, दोस्त घायल

प्रयागराज। अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे स्कूटी सवार शिक्षामित्र सोमवार दोपहर शहर के म्योहाल चौराहे के पास बस रोडवेज बस की चपेट में आ गये। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना में उसका साथी घायल हो गया है। घटना के बाद अफरातफी मची रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक धूमनगंज थानाथाना क्षेत्र के सूबेदारगंज निवासी संतोष यादव (40) चकनिरातुल प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार को वह विद्यालय के ही शिक्षक प्रदीप मिश्रा की माताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए स्कूटी से रसूलाबाद घाट गए हुए थे।

उनके साथ स्कूटी पर उनका दोस्त मुकेश सिंह भी था। जबकि स्कूटी मुकेश सिंह चला रहा था। रसूलाबाद घाट से लौटते वक्त जैसे ही दोनों म्योहाल चौराहे पर पहुंचे, तभी प्रयागराज-लखनऊ एक्सप्रेस रोडवेज बस की चपेट में आ गए। घटना में उनकी मौत हो गयी, जबकि साथ रहे दोस्त मुकेश घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के घरवालो को दी है। संतोष यादव की पत्नी सोनी यादव भी कौशांबी के मोहिद्दीनपुर गौस प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं।

यह भी पढ़ें: छात्रों को अयोध्या की संस्कृति से जोड़ने का प्रयास करेगा 'हृदय में राम', 16 नवंबर को राम की पैड़ी में होगा विशेष आयोजन