अचानक रायबरेली पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक, भर्ती प्रक्रिया की देखी हकीकत
रायबरेली, अमृत विचार। आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। वेरीफिकेशन प्रक्रिया के पहले दिन ही लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार द्वितीय ने रायबरेली रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही वेरिफिकेशन प्रक्रिया का जायजा लिया है। पुलिस लाइन में बन रहे कार्यालयों का भी निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।
आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के लिखित परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है। पहले ही दिन लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने मौके का जायजा लिया है और महिला अभ्यर्थियों से बातचीत भी की है। इसी दौरान आईजी ने वहां पर निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण भी किया और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
60 में तीन अनुपस्थित मिले अभ्यर्थी
आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन महिला अभ्यर्थियों की ही वेरिफिकेशन प्रक्रिया चल रही है। इसमें कुल 60 अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट्री वेरिफिकेशन होना था, जिसमें तीन अनुपस्थित रहीं।
ये भी पढ़ें- Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत