बरेली: घरों में विराजेंगे गाय के गोबर से बने गणेश-लक्ष्मी, दिवाली में होगी पूजा
आंवला क्षेत्र की ग्राम पंचायत खनगवां श्याम में सृष्टि मंगलम वृहद गोशाला में चल रहा मूर्ति बनाने का काम

बरेली, अमृत विचार। रोशनी के पर्व दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है। लोग मिट्टी की बनी मूर्तियों के साथ ही गोबर की गणेश-लक्ष्मी की पूजा को और भी शुभ मानते हैं। आंवला तहसील के मझगवां ब्लॉक के खनगवां श्याम गांव में सृष्टि मंगलम वृहद गोशाला में मुरादाबाद की एनजीओ दिविज्ञा केयर वेलनेस फाउंडेशन की ओर से बूढ़ी गायों के गोबर से गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों को बनाने का काम करीब डेढ़ माह से किया जा रहा है।
दिवाली से पहले 7500 पीस एनजीओ को तैयार करने का लक्ष्य प्रशासन की ओर से दिया गया है। इसके बाद इससे करीब पांच सौ पैकेट बनाकर बिक्री जाएंगे। एक पैकेट में 15 पीस रहेंगे। पैकेट के बिकने से होने वाली आय से गोशालाओं में संरक्षित गायों के लिए और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
इस कार्य में 20 से अधिक महिला और पुरुषों को लगाया गया है। एक व्यक्ति को रोजाना तीस सौ रुपये के हिसाब से मेहनताना एनजीओ की अध्यक्ष गौरी जैन की ओर से दिया जा रहा है। मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली गौरी जैन अपने जिले में अधिकतर गोशालाओं में यह कार्य लंबे समय से करती आ रही हैं। इस बार बरेली में भी काम दिया गया है।
एक पैकेट में यह रहेंगे 15 पीस
दिवाली के लिए बनाए जा रहे गणेश-लक्ष्मी के साथ ही, शुभ-लाभ, माता के चरण, दीपक, ॐ, स्वास्तिक और सात दीपक रहेंगे। इन सभी को एक पैकेट में रखा जाएगा। गिफ्ट बहुत ही आकृषक तरीके से तैयार करने की योजना है। एक पैकेट की कीमत कम से कम 400 रुपये बताई जा रही है।
सीडीओ ने निरीक्षण देखा कार्य
सीडीओ जग प्रवेश ने सृष्टि मंगलम वृहद गोशाला का निरीक्षण किया। यहां तैयार हो रही मूर्तियों को देखकर उन्होंने बनाने वालों की तारीफ की। सीडीओ ने लक्ष्य को दिवाली से पहले पूरा कर लेने पर जोर दिया है। गोशाला में करीब 350 गायें हैं।
ताकि बूढ़ी गायों की जिंदगी बच सके
एनजीओ अध्यक्ष गाैरी जैन बताती हैं कि मूर्तियों को बनाने में काफी गोबर लग रहा है। गीले गोबर को एकत्रित करके सुखाया जाता है, फिर इसका पाउडर बनाकर मशीन से मूर्तियां और बाकी सामग्री बनाई जाती हैं। बूढ़ी गायों का गोबर इसलिए इस्तेमाल करती हैं, ताकि इन गायों की जिंदगी बची रहे। तस्करों के हाथों तक न जा पाएं।
यह भी पढ़ें- बरेली: इनाम में कार देने के नाम पर ठगी, हैदराबाद के आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर और उसके दो अफसरों पर FIR