बरेली: इनाम में कार देने के नाम पर ठगी, हैदराबाद के आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर और उसके दो अफसरों पर FIR

बरेली: इनाम में कार देने के नाम पर ठगी, हैदराबाद के आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर और उसके दो अफसरों पर FIR

बरेली , अमृत विचार। हैदराबाद के आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर और उसके दो अफसरों के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। रिसर्च सेंटर पर इनाम में कार देने के नाम पर एक व्यक्ति से 51 हजार रुपये ठगने का आरोप है। यह रकम जीएसटी, टीडीएस समेत अन्य टैक्स जमा करने के नाम पर ठगी गई।

यह भी पढ़ें- बरेली: शराब के नशे में यात्री ने चंडीगढ़ एक्सप्रेस में किशोरी से की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज

थाना बिथरी चैनपुर के गांव दलपतपुर के शिवनंदन ने एक समाचार पत्र में विज्ञापन देखकर ताज बिल्डिंग चार मीनार हैदराबाद स्थित आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर से दवा मंगाई थीं। बाद में उनको जनवरी 2023 में रिसर्च सेंटर की ओर से एक रजिस्टर्ड डाक मिली। डाक में इनामी कूपन था। कूपन को स्क्रेच करने पर इसमें लिखे अनुसार इनाम में उनकी कार निकली। कूपन में एक हेल्प लाइन नंबर भी दिया गया था। कूपन स्क्रेच करने के बाद उन्होंने कॉल करके हेल्प लाइन नंबर पर बात कि तो उनको भरोसा हो गया। 

आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर के सूर्या साहनी नाम के व्यक्ति ने उनसे बात की। बैंक ऑफ इंडिया का एक एकाउंट नंबर उनको दिया और टीडीएस, जीएसटी समेत अन्य टैक्स के नाम पर उनसे 51 हजार छह सौ रुपये बैंक खाते में जमा करा लिए। बाद में एनओसी के नाम पर 38 हजार रुपये और जमा करने के लिए कहा।

शक होने पर उन्होंने फिर से हेल्पलाइन नंबर पर बात की। तब उनको बताया गया कि उनकी ओर से कोई रुपया रिसर्च सेंटर को नहीं मिला है। रिसर्च सेंटर ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। तहरीर देने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर, डिप्टी मैनेजर कॉरपोरेट आशीष सिंह और सूर्या सहानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- यात्रियों को मिलेगी राहत, बरेली रीजन को जल्द मिलेंगी 62 नई रोडवेज बसें