हरदोई: नदी में कूदी महिला को मछुआरों ने बचाया, घरेलू बात से नाराज होकर करने जा रही थी आत्महत्या

पाली, हरदोई। घरेलू बात से खफा हुई महिला ने आत्महत्या करने कू इरादे से गर्रा नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रहा उस वक्त नदी में मछुआरे मौजूद थे, जिन्होंने किसी तरह उसे बचाया। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया।
मामला रविवार का है, पाली थाने के ख्वाजगीपुर की रहने वाली पूनम पत्नी रंजीत कस्बे के पास गर्रा नदी के पुल पर पहुंची और वहीं से नदी में कूद पड़ी। उसी दौरान वहां मौजूद मछुआरों ने उसे देख लिया।
आनन-फानन में उन्होंने किसी तरह पूनम को बचा कर उसे बाहर निकाला। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने महिला से ऐसा करने के पीछे की वजह जाननी चाही। उससे पूछताछ करने के बाद उसे वहां पहुंचे उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका पर मिली धमाकेदार जीत से गदगद हुए सीएम योगी, लिखा- एक और विराट...