Israel Hamas War : इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 9000 लोगों की मौत, नेतन्याहू बोले- यह आजादी की दूसरी जंग....हम लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे

Israel Hamas War : इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 9000 लोगों की मौत, नेतन्याहू बोले- यह आजादी की दूसरी जंग....हम लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे

यरूशलम। इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। अब तक इस युद्ध में नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इस युद्ध का दूसरा दौर शुरू हो गया है। यह चरण यकीनन लंबा और मुश्किलों भरा रहेगा। लेकिन हमारी सेना पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा है कि हमारी आजादी की दूसरी जंग है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि अब एक भी दुश्मन बच नहीं पाएगा। हम एक-एक को चुन-चुनकर मारेंगे। बता दें कि इस युद्ध में दोनों पक्षों के 9,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।

गाजा पर शुक्रवार रात भारी बमबारी को लेकर नेतन्याहू ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सेना गाजा में घुसी। जिसका लक्ष्य हमास की सेना की बर्बादी और बंधक बनाए गए 200 नागरिकों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। हमने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया। हमने संतुलित तरीके से यह फैसला लिया है। नेतन्याहू ने कहा कि गाजा की जंग लंबी और मुश्किलों भरी होगी लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। यह हमारी आजादी की दूसरी जंग है। हम हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ेंगे। हम लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे। हम जमीन, समुद्र और हवा से लड़ेंगे। हम जमीन के ऊपर और जमीन के अंदर से दुश्मन को खत्म कर देंगे। 
 

गाजा संघर्ष को लेकर तुर्की राष्ट्रपति ने पश्चिम-इजराइल पर साधा निशाना 
इस्तांबुल। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने शनिवार को पश्चिम पर इजरायल के हमले को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया और गाजा पर इजरायल के हमलों की निंदा की। फिलिस्तीन समर्थक रैली को संबोधित करते हुए एर्दोगन ने कहा कि गाजा में हत्या के लिए 'पश्चिम ही सबसे अधिक जिम्मेदार है।'  उन्होंने कहा, इजरायल-हमास संघर्ष अपने 22वें दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन ''पश्चिमी नेता इस पर प्रतिक्रिया देना तो दूर, इजरायल से युद्धविराम के लिए भी नहीं कह सकते।''

एर्दोगन की सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी द्वारा शनिवार को बुलाई गई 'ग्रेट फ़िलिस्तीन रैली' में सैकड़ों-हज़ारों समर्थक शामिल हुए। तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि रैली दिखाएगी कि तुर्किये इजरायली उत्पीड़न के खिलाफ फिलिस्तीनी लोगों के साथ खड़े हैं।  एर्दोगन के भाषण के बाद, इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने घोषणा की कि उन्होंने प्रतिक्रिया में तुर्की से देश के राजनयिक प्रतिनिधियों को वापस बुला लिया है और तुर्की के साथ संबंधों का  'पुनर्मूल्यांकन' करेंगे। एर्दोगन ने इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायल की अपनी नियोजित यात्रा रद्द कर दी थी। 

ये भी पढ़ें : यह युद्ध हमास को खत्म और बंधकों को रिहा करा सकता है : इजराइल