VIDEO: संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के द्वार, पुलिसकर्मियों ने शिवलिंग किया साफ...मिला प्राचीन कुआं
संभल: संभल में 46 साल बाद एक मंदिर फिर से खोला गया है। नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी का दावा है कि 1978 के बाद मंदिर को फिर से खोला गया है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए हम यहां आए, तो हमने देखा कि यहां एक मंदिर था, जिस पर अतिक्रमण किया गया था। यहां एक कुआं भी है। हम मंदिर को उस समुदाय को सौंप देंगे, जिसका वह है। सफाई का काम चल रहा है जो लोग अतिक्रमण कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एडिशनल SP श्रीश चंद्र ने कहा, "जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने मंदिर पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। मंदिर को साफ कर दिया गया है और मंदिर पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी...मंदिर में भगवान शिव और भगवान हनुमान की मूर्तियां हैं। इस इलाके में हिंदू परिवार रहते थे और कुछ कारणों से उन्होंने यह इलाका छोड़ दिया। मंदिर के पास एक प्राचीन कुएं के बारे में भी जानकारी मिली है।
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर खोला गया
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 14, 2024
सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो #uttarpradesh | #sambhal | #news | #shivtemple pic.twitter.com/2PJZE52yHC
नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी कहते हैं, "हम खग्गू सराय इलाके में रहते थे। हमारे पास पास में ही (खग्गू सराय इलाके में) एक घर है। 1978 के बाद हमने घर बेच दिया और जगह खाली कर दी। यह भगवान शिव का मंदिर है। हमने यह इलाका छोड़ दिया और हम इस मंदिर की देखभाल नहीं कर पाए। इस जगह पर कोई पुजारी नहीं रहता।15-20 परिवार इस इलाके को छोड़ कर चले गए। हमने मंदिर को बंद कर दिया था क्योंकि पुजारी यहां नहीं रह पाते थे। किसी पुजारी ने यहां रहने की हिम्मत नहीं की। मंदिर 1978 से बंद था और आज इसे खोल दिया गया है।
ये भी पढ़ें- संभल: ममलूकुर्रहमान बर्क बोले- गुनाहगार पुलिस वाले, उन्होंने पांच लोगों को मारा