हल्द्वानी: क्यारी गांव में निर्माणाधीन रिसॉर्ट पर प्रशासन की कार्रवाई

हल्द्वानी: क्यारी गांव में निर्माणाधीन रिसॉर्ट पर प्रशासन की कार्रवाई

हल्द्वानी, अमृत विचार। क्यारी गांव में एक निर्माणाधीन रिसॉर्ट पर शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। प्रशासन की ओर से खिचड़ी नदी किनारे किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया। रिसॉर्ट स्वामी वहां पर धड़ल्ले से अतिक्रमण कर रहा था। मामला डीएम के संज्ञान में भी पहुंचा था।

क्यारी गांव में नियमों को ताक पर कुछ रिसॉर्ट का निर्माण किया गया है तो वहीं एक खिचड़ी नदी की ठोकर पर एक रिसॉर्ट का निर्माण किया जा रहा है। इन सब मुद्दों को उठाते हुए अमृत विचार ने क्यारी गांव में खिचड़ी नदी किनारे अवैध ढंग से रिसॉर्ट का निर्माण खबर 27 अक्तूबर को प्रकाशित की थी।

मामले में संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को ही रिसॉर्ट पर कार्रवाई की। रिसॉर्ट अभी निर्माणाधीन है। रिसॉर्ट स्वामी नदी की तरफ जमीन को कब्जा करके रिसॉर्ट का क्षेत्रफल अवैध रूप से बढ़ा रहा था। प्रशासन ने उक्त कब्जे को हटा दिया। यहां रिसॉर्ट स्वामी की तरफ से किए गए ताड़बाड़ को हटा दिया और साथ ही प्रशासन की ओर से बोर्ड भी लगा दिया गया है। इसके अलावा अवैध तरीके से बनाई जा रही दीवार भी तोड़ दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने उक्त रिसॉर्ट स्वामी को अवैध निर्माण न करने की चेतावनी दी है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि प्रशासन ने अभी भी अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति ही की है।

शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने क्यारी गांव में एक निर्माणाधीन रिसॉर्ट पर कार्रवाई की है। नदी की तरफ किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया है।

-कुलदीप पांडेय, तहसीलदार, रामनगर

ग्रामीणों ने भी की थी शिकायत
हल्द्वानी। उक्त रिसॉर्ट की शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से की थी। एसडीएम रामनगर को दी गई शिकायत में कहा गया था कि रिसॉर्ट स्वामी सरकार की भूमि खेत नंबर 108 में स्थित भवन को खुर्द-बुर्द कर पक्की दीवार से घेरकर व्यवसायिक गतिविधियों को चलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शिकायती पत्र में तीन बिंदु और भी थे। शिकायत विगत 15 मई को की गई थी।

ताजा समाचार

बहराइच: भाजपा ने दोबारा सौंपी जिलाध्यक्ष की कमान, तो भावुक हो उठे बृजेश पांडेय, देखें वीडियो
मुरादाबाद : आकाश पाल फिर बने भाजपा के जिलाध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर
वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता इटावा के जिलाध्यक्ष घोषित; समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
UP BJP List: भाजपा ने जारी की यूपी के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बहराइच में बृजेश पांडेय फिर बने जिलाध्यक्ष
Breaking ::: प्रेमिका की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा प्रेमी , बोला कि रेलवे ट्रैक पर फेंक दी है युवती की लाश
बरेली वाले मौलाना की नजर में अब शमी की बेटी गुनहगार ! मनाया था होली का त्योहार