पीलीभीत: बैंककर्मी की हत्या..पहले मिले कपड़े और सामान, फिर खेत से शव बरामद..जानिए पूरा मामला 

पीलीभीत: बैंककर्मी की हत्या..पहले मिले कपड़े और सामान, फिर खेत से शव बरामद..जानिए पूरा मामला 

पीलीभीत, अमृत विचार। पांच दिन से लापता बैंककर्मी के पहले कपड़े, बैग और मोबाइल बरामद हुआ। खातों से हुए लेनदेन के जरिए पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।

जिसके बाद रेलवे लाइन किनारे बसे संतोषपुरा गांव के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर से सटे गन्ने के खेत से शव बरामद कर लिया गया। शरीर पर कई जगह चोटों के निशान होने पर पीट-पीटकर हत्या करने की बात सामने आई।  पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन में जुट गई है। ताकि हत्या के पीछे वजह का पता लगाया जा सके। उधर, शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

बता दें कि अमरिया थाना क्षेत्र के गांव गायबोझ निवासी मोहम्मद यूसुफ (40) पुत्र मकसूद अहमद अलीगढ़ स्थित बंधन बैंक में काम करते थे। शनिवार को अलीगढ़ से घर आने के लिए निकले थे। पीलीभीत पहुंचने के बाद लातपा हो गए थे।

बुधवार सुबह पहले गौहनिया रेलवे कॉसिंग के पास युसूफ का मोबाइल, बैग, कपड़े, टोपी आदि मिले थे। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी,  यूसुफ कादरी के साथ परिजन व ग्रामीण सुनगढ़ी थाने पहुंचे और कुछ संदिग्धों के भी नाम दे आए थे। हत्या की आशंका जताई गई थी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि लापता बैंककर्मी के खाते से खपरैल गौटिया गांव के निवासी एक युवक के खाते में लापता होने वाली रात 98 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए।

पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश दी तो वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद गौहनिया गांव के ही संदिग्ध को पकड़ा। उसे हिरासत में लेकर पुलिस की टीमें दिन भर पूछताछ करती रही। पहले तो वह गुमराह करता रहा लेकिन शाम को पुलिस ने सख्ती की तो उसकी निशानदेही पर लापता बैंककर्मी का शव कपड़े मिलने वाले स्थान से तीन किमी दूर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पास एक गन्ने के खेत से बरामद कर लिया।

शव पर कई जगह चोट के निशान थे। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, सीओ सिटी अंशु जैन पुलिस बल के साथ पहुंच गए। मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। परिवार के सदस्यों से भी वार्ता कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। गौहनिया रेलवे क्रासिंग के पास की शराब की दुकान बंद करा दी गई और ठेले भी हटवा दिए। फोर्स को तैनात कर दिया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: तराई में गुजराती झलक और नगाड़ा संग बजे ढोल, चोगाड़ा तारा...डांडिया पर झूमे लोग

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल