पीलीभीत: श्रमिक की मौत के बाद हंगामा, राइस मिल के बाहर रखा शव...विधायक और एसडीएम पहुंचे
पूरनपुर, अमृत विचार: क्षेत्र की एक राइस मिल में हुई श्रमिक की मौत के दूसरे दिन हंगामा हो गया। गुस्साए परिजन ग्रामीणों संग राइस मिल पहुंचे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। विधायक और एसडीएम मौके पर पहुंचकर परिजन से वार्ता करने में जुटे रहे।
बता दें कि गांव सिरसा के लालबहादुर पुत्र जोगराज सिंह और राजेश शर्मा पुत्र तीर्थराज शिवा राइस मिल पर मजदूरी करते थे। गुरुवार रात लालबहादुर और राजेश मिल के सेल्हा प्लांट में काम कर रहे थे। इस दौरान लालबहादुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जबकि राजेश की हालत बिगड़ने पर उसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने लालबहादुर के शव का पोस्टमार्टम कराया।
बेटे अंकित ने मिल मालिक और कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग भी की थी। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार रात लाल बहादुर का शव घर पहुंचा तो चीत्कार मच गई। शनिवार सुबह परिजन बड़ी संख्या में ग्रामीणों संग राइस मिल के बाहर पहुंचे और शव गेट के बाहर रखकर विरोध जताया। राइस मिल मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने मिल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बुलाने के बाद भी मिल मालिक मौके पर नहीं पहुंचे। इसकी जानकारी मिलने पर पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, एसडीएम अजीत प्रताप सिंह भी आ गए। परिजन से वार्ता कर मनाने का प्रयास किया जाता था। विधायक ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
भीड़ बढ़ती देख मच गई खलबली
राइस मिल के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो चुके थे। परिजन शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसकी जानकारी लगते ही क्राइम इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से वार्ता करते हुए उन्हें समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने राइस मिल मालिक को बुलाने की बात कह दी। क्राइम इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। मगर, ग्रामीण राइस मिल के गेट पर डटे रहे। इस दौरान दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं। बढ़ती भीड़ को देख खलबली मची रही।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फंसे खजुरिया पचपेड़ा के प्रधान, डीएम ने जारी किया नोटिस...कई बिल बाउचर पाए गए फर्जी