Bareilly: स्पेशल ट्रेन शुरू, अब यात्री करें लालकुआं से बेंगलुरु के लिए सफर, जानें कहां-कहां रुकेगी?

Bareilly: स्पेशल ट्रेन शुरू, अब यात्री करें लालकुआं से बेंगलुरु के लिए सफर, जानें कहां-कहां रुकेगी?

बरेली, अमृत विचार: पूर्वोत्तर रेलवे ने लालकुआं से बेंगलुरु के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार से शुरू कर दिया है। ट्रेन वापसी में बेंगलुरु से मंगलवार को चलेगी।

इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार प्रत्येक शनिवार को 05074 लालकुआं से शाम 5:55 बजे चलकर कर किच्छा से 6:22 बजे, बहेड़ी से 6:45 बजे, भोजीपुरा जंक्शन से 7:14 बजे, इज्जतनगर से 7:35 बजे, बरेली सिटी से 7:55 बजे चलकर रात 8:06 बजे बरेली जंक्शन आएगी। 

यहां से रात 8.08 बजे चलक बदायूं 8.54 बजे, कासगंज 10 बजे, हाथरस सिटी 10.50 बजे, मथुरा कैंट 11.50 बजे, दूसरे दिन मथुरा जंक्शन से 00.10 बजे चलेगी। यहां से आगरा, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल, नागपुर, विजयवाड़ा होते हुए तीसरे दिन 3:25 बजे क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरु) पहुंचेगी। वापसी में मंगलवार को 05073 क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरु) से सुबह 07.15 बजे चलकर नागपुर, रानी कमलापति, झांसी, ग्वालियर,आगरा कैंट, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं होते हुए तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे बरेली आएगी। यहां से लालकुआं 09.05 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया इस गाड़ी में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: SIT की जांच...निलंबित लेखपाल समेत 4 के खाते फ्रीज, संपत्ति भी होगी सीज और लगेगा गैंगस्टर

ताजा समाचार

शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश
बरेली वाले ये मौलाना हुए योगी के कायल...बोले- अब तो पाकिस्तान में भी बज रहा महाकुंभ का ढंका 
मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान के लिए प्रेम, बांग्लादेश ने लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया सरल
संभल : प्रशासन ने दिया मस्जिद के नजदीक की दुकानें खुद तोड़ लेने का अल्टीमेटम
छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, सीमेंट परियोजनाओं में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Adani Group