खटीमा: जंगल में घास काटने गई वृद्धा को बाघ ने बनाया निवाला
On

खटीमा, अमृत विचार। सुरई रेंज के जंगल में बाघ ने एक वृद्ध को उस समय अपना शिकार बना डाला। जब वह जंगल में घास काट रही थी। बाघ के हमले पर अन्य महिलाओं और ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ शव को घने जंगल के अंदर ले गया। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने बख्तरबंद ट्रैक्टर से जाकर बमुश्किल शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
बाघ चौहान निवासी भाकुनी देवी 70 पत्नी स्वर्गीय में सिंह अन्य दो महिलाओं के साथ सुरई रेंज के कक्ष संख्या 47बी में घास काट रही थी कि घात लगाए बैठे बाघ ने वृद्धा पर हमला कर दिया। साथ की महिलाओं के शोर मचाने पर गांव के लोग भी उधर दौड़े लेकिन बाघ शव को घने जंगल में ले गया।
जंगल में घटित घटना की सूचना ग्रामीणों ने सुरई रेंज के वनछेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल को दी। जो टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बख्तरबंद ट्रैक्टर से जंगल की ओर जाकर कई हवाई फायर करने के बाद बाघ के मुंह से शव को बरामद करने में कामयाब हो गए। इधर सूचना मिलते ही झनकईया थाने के थाना अध्यक्ष थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा अपनी टीम के साथ घटना स्तर पर पहुंचे और स्थिति को सामान बनाए रखा।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका अपने पीछे सेवानिवृत्त पुत्र भोपाल सिंह, इंदर सिंह, रमेश सिंह और पुत्री हीरा देवी सहित नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। इस मौके पर वन विभाग की टीम के डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी, वनदरोगा आरडी वर्मा, संजय कुमार, चंद्र प्रकाश, अजमत खान, सुंदरलाल वर्मा, बाबूराम यादव, सतपाल सिंह, दीपक कुमार, रविंद्र कुमार आदि थे।