बरेली : अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर ट्रॉली और लोडर सीज

बरेली : अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर ट्रॉली और लोडर सीज

सीबीगंज/बरेली अमृत विचार। बड़े बाईपास पर बुधवार को जिला खनन अधिकारी की टीम ने बिना परमिशन अवैध खनन कर रहे एक लोडर व एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज करते हुए उसे परसाखेड़ा चौकी पुलिस को सौंप दिया।

जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। जिला खनन इंस्पेक्टर लालता प्रसाद सीबीगंज क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर बड़ा बाईपास से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि एक ट्रैक्टर ट्राली व लोडर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं।

खनन इंस्पेक्टर ने चालक से खनन संबंधी परमिशन मांगी। जिसे ट्रैक्टर चालक नहीं दिखा सके। खनन परमिशन न होने के चलते एक लोडर व एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर उसे परसाखेड़ा पुलिस को सौंप दिया गया। खनन अधिकारी के आने की सूचना पर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। मामले में सीबीगंज इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया बगैर खनन परमिशन के मिट्टी के ट्रैक्टर नहीं चलेंगे।

वहीं दूसरी ओर बिथरी चैनपुर क्षेत्र से भी खनन अधिकारी ने बजरी से भरा ओवरलोड ट्रक पकड़ लिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए उसे थाना बिथरी चैनपुर पुलिस के सुपुर्द किया है