हल्द्वानी: तूफान में गिरा घर की टीनशेड, मां और बच्चे दबे

हल्द्वानी: तूफान में गिरा घर की टीनशेड, मां और बच्चे दबे

हल्द्वानी, अमृत विचार। दोपहर अचानक आए तूफान में एक घर की टीनशेड गिर गया और परिवार चपेट में आ गया। आनन-फानन में सभी को टीनशेड के नीचे से निकालकर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां सभी खतरे से बाहर हैं। 

इंदिरानगर बरसाती निवासी शब्बीर खान पुत्र फिदा हुसैन यहां पत्नी शबीना (36), पुत्री अलशिफा (15) और शबनूर (7) के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि सोमवार को शब्बीर घर से बाहर थे और शबीना बच्चों के साथ घर में थी। तभी अचानक मौसम बदल गया।

बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलने लगी और तभी घर का टीनशेड टूट कर शबीना और बच्चों पर गिर गया। चीख-पुकार सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से तीनों को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि घायलों को खुली चोट नहीं थी। एहतियातन सभी को अस्पताल भेजा गया है।