खटीमा: झांसा देकर संबंध बनाए फिर शादी से मुकरा, गिरफ्तार

खटीमा: झांसा देकर संबंध बनाए फिर शादी से मुकरा, गिरफ्तार

खटीमा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि चंपावत जिले के अंतर्गत आने वाले एक युवक से उसकी मुलाकात जनवरी 2021 में हुई। उसके बाद बातचीत होती रही। वह 12 मार्च 2021 को एक बार उसके घर आया। उस समय घर में कोई नहीं था तो उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने कहा कि वह लोकलाज के कारण चुप हो गई। जिसका फायदा उठाते हुए उसने मार्च 23 तक कई बार यह कहते हुए शारीरिक संबंध बनाया कि वह शादी कर लेंगे। यह भी कहा है कि अब वह यह कहते हुए शादी से मुकर गया और उसकी विकलांगता का हवाला देकर शादी से मुकर गया। पुलिस से मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। जिसपर पुलिस ने आरोपी प्रवीण सकारी के खिलाफ धारा 376/506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।