मुरादाबाद : रविवार को शारदीय नवरात्र का पहला दिन, शुभ मुहूर्त में होगी कलश की स्थापना

तैयारियों में जुटे मां के भक्त, बाजार में चुनरी, श्रृंगार सामग्री, नारियल, रोली, चंदन, धूप, अगरबत्ती, कपूर, फूलमाला की हो रही खरीदारी

मुरादाबाद : रविवार को शारदीय नवरात्र का पहला दिन, शुभ मुहूर्त में होगी कलश की स्थापना

नवरात्र की तैयारी को लेकर मां दुर्गा की मूर्ति पसंद करती बच्ची

मुरादाबाद। शारदीय नवरात्रि का रविवार से शुरू होगी। शुभ मुहूर्त में घरों व मंदिरों में कलश स्थापित कर मां दुर्गा के नौ रूपों की विधिविधान से भक्त पूजा अर्चना करेंगे। नवरात्रि में माता रानी के नौ रूपों के पूजन के लिए शनिवार को बाजार में भीड़ रही। मां के भक्त, बाजार में चुनरी, श्रृंगार सामग्री, नारियल, रोली, चंदन, धूप, अगरबत्ती, कपूर, फूलमाला की खरीदारी में जुटे हैं। वहीं कलश और मिट्टी के दीये लेने के लिए कुम्हार के दुकान पर भी भीड़ है। बाजार में 20 रूपये से लेकर 200-300 रुपये तक की चुनरी मिल रही है। दुकानदार भी नवरात्रि को देखते हुए सुबह से दुकान सजाकर बैठे हैं। मां दुर्गा की फोटो, प्रतिमा, चुनरी, बिंदी, रोली, माला, फलफूल, नारियल खरीदी जा रही है।

1

रविवार को शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना होगी। ज्योतिषाचार्य पंडित केदार मुरारी ने बताया कि घटस्थापना करने का समय 15 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 10-45 तक और उसके बाद 11:48 बजे से 12:56 बजे तक रहेगा। उनका कहना है कि हिंदू पंचांग के अनुसार यह शुभ अभिजीत मुहूर्त है, जिस दौरान घट स्थापना करना सबसे शुभ माना जाता है। शारदीय नवरात्रि के साथ ही खरीदारी और निवेश के लिए भी शुभ समय की शुरुआत हो चुती है. नवरात्रि में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के दौरान ऐसे मुहूर्त बन रहे हैं, जिसमें प्रॉपर्टी, ज्वैलरी, गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक खरीदना शुभ होगा।

ज्योतिषाचार्य  के अनुसार इस बार नवरात्रि की शुरुआत रविवार को होने से देवी हाथी पर सवार होकर आएंगीं। देवी दुर्गा का आगमन कष्टों से मुक्ति का संकेत दे रहा है। ये सुख-समृद्धि का प्रतीक है। हाथी का संबंध विघ्नहर्ता गणेश और देवी महालक्ष्मी से भी है। इस कारण इन दिनों की गई खरीदारी शुभ होगी और निवेश लंबे समय तक फायदा देने वाला रहेगा। 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर सर्वार्थसिद्धि, राजयोग, त्रिपुष्कर, अमृतसिद्धि और रवियोग बन रहे हैं। इन शुभ संयोगों से सुख और समृद्धि बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: निराश्रित गोवंश आश्रय निर्माण में कमियों को जल्द दूर कराएं नोडल अधिकारी