अयोध्या: बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार ने किया अभूतपूर्व कार्य- विधायक रामचन्द्र यादव   

अयोध्या: बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार ने किया अभूतपूर्व कार्य- विधायक रामचन्द्र यादव   
रुदौली में आयोजित हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव में छात्र - छात्राओं के साथ विधायक रामचंद्र यादव व अन्य

मवई/अयोध्या, अमृत विचार: योगी सरकार ने बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। सपा, बसपा सरकार में गांव में जो जर्जर भवन रहता था, वो सरकारी विद्यालयों का होता था, लेकिन योगी सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प चलाकर चमकदार भवनों में सरकारी विद्यालयों का संचालन शुरू कराया। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में सरकार ने बेहतर काम किया है। यह बात मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र ने हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम में कही।  

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में प्री प्राइमरी शिक्षा को बेहतर बनाकर छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए काम किया है। डीबीटी योजना के माध्यम से बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सरकार सीधे अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजकर सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मां यशोदा की संज्ञा दी है। 

ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामचन्द्र यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम, सीडीपीओ रेनु यादव ने किया। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय नेवाजपुर के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं को विस्तार से बताया। सीडीपीओ रेनू यादव ने बाल विकास पुष्टाहार विभाग में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया। 

संचालन रामकृष्ण गुप्ता ने किया और आभार ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम ने दिया। संजय सिंह, उपेन्द्र सिंह, विक्रमा प्रधान, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सुमनलता, शिक्षक श्रीप्रकाश पाठक, रामानुज तिवारी, सतेंद्र पाल सिंह, मो गयास, नवनीत सिंह, जितेंद्र तिवारी, विपिन पालीवाल, अभिषेक राजपाल, द्वारिका मिश्र, अनुशील सिंह, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन सुनीता त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Ayodhya News : दरवाजा तोड़ घर में घुसे बदमाश, दंपति को पीटा, की हवाई फायरिंग

ताजा समाचार

रायरबरेली: टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 
Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला  
रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी
Kanpur: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे सात लाख, आरोपी ने पीड़िता को दी इस बात की धमकी...