गाजा के साथ संघर्ष विराम समझौता अभी पूरा नहीं: इजराइल पीएम नेतन्याहू

गाजा के साथ संघर्ष विराम समझौता अभी पूरा नहीं: इजराइल पीएम नेतन्याहू

यरूशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार देर रात कहा कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है तथा इसे अंतिम रूप देने पर काम किया जा रहा है।

नेतन्याहू के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका और कतर ने समझौते की घोषणा की थी जो गाजा में 15 महीने से बनी हुई युद्ध की विनाशकारी स्थिति को थामेगा और बड़ी संख्या में बंधकों के रिहा होने का रास्ता साफ करेगा। इस संघर्ष ने पश्चिम एशिया को अस्थिर कर दिया है और दुनियाभर में इसे लेकर प्रदर्शन हुए हैं।

समझौते की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी सड़कों पर उतरे और उन्होंने खुशी मनाई। मध्य गाजा के दीर अल बलाह में महमूद वादी ने कहा, ‘‘इस समय हम जो महसूस कर रहे हैं, कोई नहीं कर सकता। इसे बयां नहीं किया जा सकता।’’

हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजराइल ने जवाबी हमले किये, जिसमें फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 46,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए। इसके अलावा गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई और मानवीय संकट पैदा हो गया। नेतन्याहू ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया है कि वह कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कुछ घंटे पहले घोषित समझौते को स्वीकार करते हैं या नहीं।

नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि वह समझौते का अंतिम ब्योरा पूरा होने के बाद ही औपचारिक प्रतिक्रिया जारी करेंगे। समझौते के विवरण को इस समय अंतिम रूप दिया जा रहा है। कतर की राजधानी दोहा में समझौते के लिए कई सप्ताह से वार्ताएं हो रही थीं।

ये भी पढ़ें- जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा

ताजा समाचार

PM मोदी ने अंतरिक्ष में दो Satellites के सफल डॉकिंग पर ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई 
Kanpur में करोड़ों की ठगी: कई लोगों को बनाया शिकार, दहेज में प्लॉट देने का झांसा देते थे, यहां मिली आरोपियों की लोकेशन...
मुरादाबाद : महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बनाया रैन बसेरा, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे
मुरादाबाद : 22 को महाकालेश्वर धाम मंदिर में होगी प्रभु श्रीराम व मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
पहाड़ों में अब नमक-चूना रोकेंगे सड़क हादसे
मुरादाबाद : गौरीशंकर मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य को और किया जाएगा तेज, बसंत पंचमी तक विधिवत पूजा-अर्चना शुरू होने की उम्मीद