जेपी जयंती : जयप्रकाश नारायण को शिवपाल सिंह ने किया याद, लिखा ये सन्देश 

जेपी जयंती : जयप्रकाश नारायण को शिवपाल सिंह ने किया याद, लिखा ये सन्देश 

लखनऊ, अमृत विचार। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती आज मनाई जा रही है। इसको लेकर देश भर के नेताओं ने उन्हें याद कर अपनी श्रद्धांजलि दी है। समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने जेपी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर एक भावुक सन्देश लिखा है।   

उन्होंने लिखा - स्वतंत्रता संघर्ष के लोकनायक, सामाजिक न्याय के  अग्रिम पंक्ति के प्रवक्ता, कालजयी चिंतक व प्रखर समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर ‍सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।

ये भी पढ़ें -संविधान बचाओ रैली आज, लखनऊ पहुंचे हजारों वामपंथी और भाकपा समर्थक - सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार