रुद्रपुर: पुलिस और एआरटीओ की कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में आक्रोश, प्रदर्शन

रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस व एआरटीओ द्वारा रोड टैक्स जमा न करने पर ई-रिक्शा को सीज किये जाने से ई-रिक्शा चालकों में आक्रोश व्याप्त है। विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने एफसीआई गोदाम के सामने खाली मैदान पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी ने चालकों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। सूचना पर पहुंचे विधायक शिव अरोरा ने ई-रिक्शा चालकों को समझाया और आश्वासन दिया।
शनिवार को सैकड़ों ई-रिक्शा चालक एफसीआई गोदाम के सामने खाली मैदान पर पहुंचे। यहां उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि पूर्व के वर्षों में उनसे रोड टैक्स नहीं लिया गया। अब रोड टैक्स के नाम पर एआरटीओ कार्यालय में 20 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये जमा करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। एक वर्ष का 3200 रुपये टैक्स लगाया जा रहा है। टैक्स जमा न करने पर 1300 रुपये की पेनाल्टी लगायी जा रही है। टैक्स जमा नहीं करने पर पुलिस व एआरटीओ द्वारा ई-रिक्शा को सीज किया जा रहा है।
ई-रिक्शा चालकों के प्रदर्शन की सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ई-रिक्शा चालकों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। बाद में सूचना पर पहुंचे विधायक शिव अरोरा ने चालकों को जिलाधिकारी और एआरटीओ के साथ बैठक कर समस्या के समाधान का भरोसा दिया। इसके बाद ही ई-रिक्शा चालक शांत हुए। इस मौके पर भाजपा नेता राधेश शर्मा, धर्मेंद्र पाल, मनोज कुमार, कमलेश , छात्रपाल, वेद प्रकाश, राम अवतार, संजीव गंगवार, दिनेश, नरेंद्र पाल, बाबूल दास, जितेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।