मुरादाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकले लोग

मुरादाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकले लोग

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में भूकंप के दो बार झटके लगने से लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से लोग दहशत में दिखे। फोन कॉल करके अपने परिचित और रिशतेदारों का हालचाल जाना। कक्षाओं से छात्र-छात्राएं भी बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों से छत में लगे पंखे और बेड भी हिलने लगे। रिक्टर स्केल पर पहले झटके की तीव्रता 4.6 रही और दूसरे झटके की तीव्रता 6.2 रही। पहला झटका 2:52 मिनट पर और दूसरा झटका 2: 53 मिनट पर आया।

0

भूकंप के झटके आने पर कंपोजिट विद्यालय गांधी पार्क से बाहर निकल कर आए बच्चे और शिक्षक।

मंगलवार दोहपर अधिकांश लोग अपने घरों में थे। इस बीच चारपाई और बेड हिलने लगे। लोग एकाएक अपने घरों से बाहर निकल आए। घर में दूसरे कमरों में मौजूद लोगों को भी बताया कि भूकंप आ गया, बाहर आ जाओ। गली में लोगों की भीड़ लग गई और आपस में चर्चा करने लगे। 

भूकंप से धरती ही हिल गई। इतना तेज भूकंप रहा कि घर के दरवाजे और खिड़की हिल गए। काफी देर तक लोग अपने घरों से बाहर ही रहे। डॉ. आरके सिंह मौसम वैज्ञानिक कृषि विश्विवद्याल पंतनगर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में बझांग जिले में रहा। भूकंप की तीव्रता काफी थी, इससे किसी नुकसान की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : संदिग्ध आतंकी अरशद वारसी की ससुराल में दूसरे दिन भी 3:30 घंटे तक टीमों ने की पूछताछ 

ताजा समाचार

Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स
वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र