बरेली: ठूंस के भर रहे सवारी और किराया भी ले रहे दोगुना

बरेली: ठूंस के भर रहे सवारी और किराया भी ले रहे दोगुना

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में करीब तीन माह तक सब कुछ बंद रहने के बाद सरकार ने गाइडलाइन के हिसाब से ऑटो और ई-रिक्शा चलाने की अनुमति दी। जिसमें चालकों को दो सवारियां बैठाकर बीच में पालीथीन लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ऑटो या ईरिक्शा चलाने के निर्देश दिए थे। कुछ दिन तक …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में करीब तीन माह तक सब कुछ बंद रहने के बाद सरकार ने गाइडलाइन के हिसाब से ऑटो और ई-रिक्शा चलाने की अनुमति दी। जिसमें चालकों को दो सवारियां बैठाकर बीच में पालीथीन लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ऑटो या ईरिक्शा चलाने के निर्देश दिए थे।

कुछ दिन तक सब ठीक चलने के बाद अब आटो और ई-रिक्शा चालक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर ठूंस कर सवारियां बैठा रहे हैं। इतना ही नहीं किराया भी दोगुना वसूल रहे हैं। इस वजह से आए दिन सवारियों और चालकों में कहासुनी हो रही है।

ऑटो और ई-रिक्शा चालक अपनी मनमर्जी कर सवारियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। जिस कारण आए दिन सवारी और चालकों के बीच जमकर कहासुनी हो रही है। कई बार तो हाथापाई तक की नौबत आ जाती है। सबसे ज्यादा दिक्कत इस बात से आ रही है कि अब ई रिक्शा चालक और ऑटो वाले 10 रुपये से कम नहीं लेते।

दूरी कम हो तो भी 10 रुपये से कम नहीं लेंगे और दूरी ज्यादा होने पर ज्यादा रुपये लेंगे। कोई भी ऑटो चालक सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है। शिकायत के बाद भी परिवहन विभाग और ऑटो यूनियन संचालक किसी पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।

संक्रमण फैलने का भी बना डर
कोरोना से बचाव को सरकार दो गज की दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने पर जोर दे रही है। इसलिए अनलॉक में ऑटो के संचालन के लिए सिर्फ दो सवारियों के साथ ही ऑटो चलाने की अनुमति जारी की गई थी। ऑटो चालकों ने दो सवारी के साथ गाड़ी चलाने की अनुमति मिलने के बाद औसत नहीं आने की बात कहकर किराया दोगुना कर दिया था। मगर अब छह से आठ सवारियां बैठाई जा रही हैं साथ ही किराया भी दोगुना वसूला जा रहा है। इससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।