बरेली: तीन गोलियां मारी थीं रूपेश को, तीसरा आरोपी भी गया जेल

बरेली: तीन गोलियां मारी थीं रूपेश को, तीसरा आरोपी भी गया जेल

बरेली, अमृत विचार। मेंथा कारोबारी रूपेश की हत्या में शमिल तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी ने मेंथा कारोबारी रूपेश की साथियों के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रेमनगर के …

बरेली, अमृत विचार। मेंथा कारोबारी रूपेश की हत्या में शमिल तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी ने मेंथा कारोबारी रूपेश की साथियों के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

प्रेमनगर के अशरफ खां छावनी स्थित आशा विहार कालोनी निवासी रूपेश अग्रवाल की 1 सितंबर को नोएडा के दादरी में हाइवे किनारे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पहचान न होने पर दादरी पुलिस ने शव का अज्ञात में अंतिम संस्कार कर दिया था। उनकी पत्नी स्वाती अग्रवाल ने कोतवाली में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

जिसमें कहा गया था कि पति रुपेश अग्रवाल 30 अगस्त की सुबह घर से बिना बताए चले गए थे। वह दो लोगों के साथ गांधी उद्यान के पास रोहिला होटल में रुके थे। वहां से 31 अगस्त को होटल से चेक आउट किया था। पुलिस ने इस मामले में जांच की तो अखिल और राजू निवासी प्रेमनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अवधेश निवासी आलोक नगर, इज्जतनगर के साथ मिलकर रूपेश की हत्या कर शव 1 सितंबर को नोएडा के दादरी में हाइवे किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने अवधेश को भी गिरफ्तार कर लिया। अवधेश ने भी वही कहानी बताई जो राजू और अखिल ने बताई थी। उसने बताया कि रूपेश परेशान होकर खुद अपनी हत्या कराने चाहते थे।

राजू ने इस बारे में अखिल को बताया था और अखिल ने उसे शाम को बुलाया था। व्यापारी रूपेश ने अपनी हत्या के लिए 20 हजार रुपये भी एटीएम सें निकाल कर उन्हें दिए थे। इसके बाद उन्होंने लालच में एटीएम से 90 हजार रुपये निकाल लिए और हत्या कर दी। अवधेश ने बताया कि उन्होंने रूपेश को तीन गोलियां मारी थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।