बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    

बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    

बाराबंकी, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं पद्मश्री सम्मानित बाबू केडी सिंह के पैतृक आवास को स्मृति संग्रहालय का रूप देने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। शासन ने निर्माण कार्य को हरी झंडी देने के साथ ही पहली किश्त के रूप में पांच करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इस खबर से रविवार को खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शहर के सिविल लाइन मोहल्ला स्थित 35 हजार स्क्वायर फीट में बनी बाबू केडी सिंह के पैतृक आवास को संग्रहालय का रूप देने की कवायद लंबे समय से चल रही थी।

बता दें कि राज्यमंत्री सतीश शर्मा समेत जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों ने हवेली को धरोहर के रूप में संग्रहीत करने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर शासन में आने वाले व्यय का प्रस्ताव भेज दिया था। केवल शासन से हरी झंडी मिलने की देरी थी, जो अब मिल भी गई है। प्रदेश सरकार ने इस परियोजना के लिए 898.27 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है। 

प्रारंभिक परियोजना प्रस्ताव के तहत अनुमानित लागत 1021.00 लाख रुपये थी, जिसे पुनर्मूल्यांकन के बाद 898.27 लाख रुपये तय कर दिया गया है। सरकार ने बाबू केडी सिंह के पैतृक आवास को स्मृति संग्रहालय बनाने के लिए प्रथम किश्त के रूप में 5 करोड़ रुपये चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में जारी किए हैं। यह संग्रहालय बाबू केडी सिंह की खेल उपलब्धियों को संजोने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का कार्य करेगा। वहीं, इस पहल से न केवल हॉकी प्रेमियों को लाभ मिलेगा, बल्कि यह स्थान एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित हो सकेगा। सरकार के इस कदम से खेल प्रेमियों व बाबू केडी सिंह के प्रशंसकों में हर्ष व्याप्त है।  

केडी सिंह बाबू ने पूरी दुनिया में बाराबंकी के साथ देश का नाम रोशन किया था। अब उनकी पैतृक हवेली के संग्रहालय बनने का रास्ता साफ हो गया है। संग्रहालय बनाने के लिए कुल 8.98 करोड़ रुपये और पांच करोड़ की प्रथम किश्त जारी करने के लिए पूरे जनपद व खेल प्रेमियों की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोटि-कोटि आभार है-सतीश शर्मा, राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: थार सवार बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, जानें पूरा मामला