कानपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना; युवक ने पशु के साथ की अश्लीलता, Video वायरल, पुलिस ने भेजा जेल
कानपुर, अमृत विचार। मूलगंज थानाक्षेत्र में रविवार को एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई। एक युवक ने पशु के साथ शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी हटिया वाला पार्क के पास रहने वाला नागेश वर्मा उर्फ नागू है।
हटिया निवासी शिवम पटवा की इलाके में शादी के सामान की दुकान है। उनकी दुकान के बाहर कैमरा लगा है। 29 मार्च की रात को नागेश दुकान के सामने बैठे जानवर के साथ अश्लीलता कर रहा था। उसकी यह हरकत कैमरे में कैद हुई थी।
जिसको लेकर धार्मिक और पशु संगठनों में काफी रोष था। शिवम ने आरोपी के खिलाफ मूलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मूलगंज इंस्पेक्टर रीकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
