बिजनौर: जूता चुराई की रस्म में सालियों ने रख दी ऐसी डिमांड...नाराज दूल्हा बारात ही वापस ले गया

बिजनौर: जूता चुराई की रस्म में सालियों ने रख दी ऐसी डिमांड...नाराज दूल्हा बारात ही वापस ले गया

अमृत विचार, बिजनौर। शादी के मौके पर हंसी-ठिठोली में होने वाली 'जूता चुराई' की रस्म इस बार इतनी महंगी पड़ गई कि एक पूरा रिश्ता ही टूटने की कगार पर पहुंच गया। मामला बिजनौर के थाना नांगल क्षेत्र के भारत बैंक्वेट हॉल का है, जहां 13 अप्रैल की रात जूते के बदले पैसे को लेकर हुए विवाद ने शादी का माहौल बिगाड़ दिया।

नजीबाबाद के हर्सवाड़ा गांव से आई बारात का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया गया था। सभी रस्में सामान्य रूप से चल रही थीं, लेकिन जब दुल्हन की बहनों ने परंपरा के तहत ‘जूता चुराई’ की रस्म निभाई और ₹15,000 की मांग की, तो दूल्हे रिजवान ने केवल ₹2,100 देने की बात कही। इसी दौरान दूसरी शादी में आए एक और दामाद ने पूरे ₹15,000 देकर बहनों को खुश कर दिया।

यही तुलना विवाद की वजह बन गई। लड़की पक्ष को यह बात नागवार गुज़री और इसे अपमान के रूप में लिया गया। फिर क्या था, कहासुनी शुरू हुई और बात इतनी बढ़ी कि कुछ बारातियों को हॉल में ही रोक लिया गया। माहौल तनावपूर्ण हो गया और मारपीट तक की नौबत आ गई।

सूचना पर स्थानीय पुलिस रात करीब एक बजे मौके पर पहुंची और स्थिति को किसी तरह से संभाला। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया और समझौते की प्रक्रिया शुरू हुई। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी — शादी की मुख्य रस्में नहीं हो सकीं और दूल्हा दुल्हन को लिए बिना ही लौट गया। यह पूरी घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे एक बेवजह की रस्म पर अड़ जाने का नतीजा बता रहे हैं।