अयोध्या: महिला दीवान पर जानलेवा हमले के मामले में संदिग्धों की पहचान और ब्यौरे तलाश रहीं एजेंसियां

अयोध्या: महिला दीवान पर जानलेवा हमले के मामले में संदिग्धों की पहचान और ब्यौरे तलाश रहीं एजेंसियां

अयोध्या, अमृत विचार। सावन मेला के दौरान मनकापुर से अयोध्या आ रही सरयू एक्सप्रेस में 30 अगस्त की भोर मेला ड्यूटी में तैनात महिला दीवान पर जानलेवा हमले के मामले में तमाम सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों को लगाए जाने के बावजूद अभी तक न तो घटना का मोटिव मिल पाया है और न ही वारदात करने वालों का कोई स्पष्ट सुराग।

फिलहाल एसटीएफ समेत एजेंसियों को दो युवकों पर वारदात में शामिल होने का शक है और इसी के चलते इन दोनों की फोटो जारी की गई है तथा हमलावरों का सुराग देने वाले को एक लाख रूपये इनाम देने की घोषणा की है।  

गौरतलब है कि मेला ड्यूटी पर हनुमानगढ़ी आ रही सुल्तानपुर के नगर कोतवाली में तैनात मूल रूप से प्रयागराज निवासी महिला दीवान सुमित्रा पटेल अयोध्या स्टेशन पर बोगी नंबर तीन में सीट के नीचे अर्धनग्न और बेहोशी की हाल में घायल मिली थी। प्रकरण में हाई कोर्ट की ओर से खुद मामला संज्ञान में लिए जाने के बाद अनावरण में सहयोग के लिए एसटीएफ तथा अन्य एजेंसियों को लगाया गया था।

एसटीएफ ने पीड़िता के इतिहास और विवाद को खंगालने के साथ मनकापुर से लेकर सुल्तानपुर तक छानबीन की और सर्विलांस आदि की मदद से तमाम संदिग्धों को तलाशा तथा एक-एक के बारे में तहकीकात की। तहकीकात के दौरान लगभग लोगों के नाम-पते और क्रियाकलाप की एजेंसियों ने तलाश कर ली, लेकिन दो शख्स ऐसे मिले हैं जिनकी शिनाख्त अभी नहीं हो पा रही है।

संदिग्धों में दोनों ने पिठ्ठू बैग टांग रखा है और रेलवे स्टेशन से मिले फुटेज में एक लंगड़ाते हुए चलता दिखा है। पहले तो इन दोनों के बावत एजेंसियों ने इलेक्ट्रनिक सर्विलांस की मदद से पहचान और ब्यौरा तलाशने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उधर जीआरपी पुलिस की प्राथमिक लापरवाही के चलते जाँच में जुटी एजेंसियों को घटनास्थल से भी महत्वपूर्ण साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं।

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी की 73 जन्मदिन आज: बोले सीएम योगी- यूपी का सौभाग्य कि Modi वाराणसी के सांसद हैं

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश