तेलंगाना: स्कूलों में 'मुख्यमंत्री नाश्ता योजना', मिलेगा एक से 10 तक के विद्यार्थियों को
हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने दशहरा उत्सव के उपहार के रूप में 24 अक्टूबर से सरकारी प्राथमिक और उच्च विद्यालयों (कक्षा एक से 10 तक) के विद्यार्थियों के लिए ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना' की घोषणा की है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। इस योजना पर सरकार को 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।
ये भी पढ़ें - BSF के महानिदेशक तीन दिवसीय जम्मू के दौरे पर, करेंगे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा
मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) की सरकार ने विद्यार्थियों के कल्याण के लिए यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा, पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है।
सरकार गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनकी पढ़ाई पर एकाग्रता बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है। राज्य सरकार ने बिना किसी खर्च के हाई स्कूल के विद्यार्थियों को भी नाश्ता उपलब्ध कराने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें - मुंबई में 12 मंजिला इमारत में आग, 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, 39 अस्पताल में भर्ती