गरमपानी: दिन के उजाले में हो रहा रसोई गैस व पेट्रोल-डीजल का काला कारोबार

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दिन के उजाले में रसोई गैस व डीजल पेट्रोल का काला कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी चरम पर है बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। खुलेआम हो रही कालाबाजारी से गंभीर सवाल खड़े होना लाजिमी है। ऐसा लगता है मानों माफियाओं के बढ़ते हौसलो से जिम्मेदार नतमस्तक हो चुके हैं।
हालांकि पूर्ति निरीक्षक ने जल्द छापेमारी अभियान चलाने का दावा किया है। हाइवे पर स्थित गरमपानी - खैरना समेत आसपास के बाजार क्षेत्रो में पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों को रसोई गैस सिलेंडर व पेट्रोल डीजल लेकर जाने वाले वाहनों से मिलीभगत कर सिलेंडर व डीजल पेट्रोल उतार तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। मुनाफे के फेर में माफिया बाजार क्षेत्र से भी खिलवाड़ पर आमादा है।
खुलेआम तस्करी से कभी भी बड़ी घटना का अंदेशा भी बना हुआ है बावजूद दिनदहाड़े तस्करी की जा रही है। पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी में लिप्त माफियाओं के बढ़ते हौसलो के आगे जिम्मेदार भी पस्त हो चुके हैं। दिन दहाड़े तस्करी के बावजूद जिम्मेदारों की नजरें काले कारोबार पर नहीं पड़ रही ऐसे में गंभीर सवाल खड़े होने भी लाजमी है।
पूर्ति निरीक्षक अनिता पंत ने ज्वलनशील पदार्थो की तस्करी को संगीन अपराध बता पुलिस व प्रशासन की टीम को साथ लेकर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। साफ कहा की तस्करी में लिप्त लोगों को बख्सा नहीं जाएगा। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।