बरेली: धूमधाम से निकली गंगा महारानी की शोभायात्रा, हुआ स्वागत
बरेली, अमृत विचार। शहर में श्रीगंगा महारानी की 94 वीं शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। रविवार काे मलूकपूर स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई। इससे पहले मेयर डॉ. उमेश गौतम ने पूजन कर हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
इस दौरान नजारा देखने लायक था। यात्रा में डीजे के साथ भजन और बैंडबाजे की धुन पर लोग पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे थे। शोभायात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में गंगा महारानी के दर्शन के लिए जगह- जगह श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। शोभायात्रा सिटी सब्जी मंडी, कुंवरपुर, जसौली, किला, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, शाहमतगंज, कालीबाड़ी, कोतवाली से बिहारीपुर होते हुए दोबारा मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई।
यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। चप्पे- चप्पे पर पुलिस और आरपीएफ के जवान मुस्तैद रहे। दूसरे समुदाय के लोगों ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया। अध्यक्ष सुमित सैनी, मंत्री ब्रह्मस्वरूप, शैलेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम , चैतन्य स्वरूप , दीपक सैनी, उमाशंकर, प्रदीप, दिनेश, संजीव, विजय, सचिन, शिवम आदि मौजूद रहे।
दोनों समुदायों ने दिया सौहार्द का परिचय
भोजीपुरा के रम्पुरा माफी से किला पुल के पास चादरों का जुलूस लेकर पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गंगा महारानी शोभायात्रा का स्वागत किया। दोनों समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपने गंतव्यों की ओर बढ़ते हुए आपसी सौहार्द का परिचय दिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: बहेड़ी में युवती पर कुत्तों ने किया हमला, गंभीर घायल