सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर हर गुरुवार लगेगी ANC क्लिनिक, परिवार कल्याण की ओर से सीएमओ को भेजा गया पत्र

सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर हर गुरुवार लगेगी ANC क्लिनिक, परिवार कल्याण की ओर से सीएमओ को भेजा गया पत्र

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) क्लीनिक का आयोजन अब हर गुरुवार को होगा। इस संबंध में महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. सुषमा सिंह ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिख कर निर्देश जारी किए हैं।

पत्र के अनुसार सभी उपकेंद्र जहां एएनएम बैठती हैं वहां एएनएम के सहयोग से और जहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ ) बैठते हैं वहां उनके सहयोग से सुबह 9 से शाम 4 बजे तक एएनसी क्लीनिक का आयोजन होगा। इस क्लीनिक में गर्भावस्था का पंजीकरण एवं जांचें, आयरन, फोलिक एसिड (आईएफए) एवं कैल्शियम, एल्बेंडाजोल की गोलियों का वितरण और सेवन का तरीका तथा लाभ के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही टिटनेस तथा व्यस्क डिप्थीरिया के टीकों के लाभ के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके आलावा, हीमोग्लोबिन, एचाईवी, हेपेटाइटिस बी एवं सिफलिस की जांचें, ब्लड शुगर की जांच, गर्भ में शिशु की स्थिति, उसकी वृद्धि एवं दिल की धड़कन की जांच होगी। इसके साथ ही उच्च जोखिम की गर्भावस्था की पहचान कर उच्च स्वास्थ्य केंद्रों पर संदर्भित किया जाएगा।

टेली कंसल्टेंसी की सुविधा भी मिलेगी
गर्भवती को दवाओं के सेवन के प्रतिकूल प्रभाव, कम से कम चार प्रसव पूर्व जांचें, गर्भावस्था एवं प्रसवोत्तर देखभाल, पौष्टिक आहार एवं आराम के लाभ, खतरे के लक्षणों की पहचान, संस्थागत प्रसव के लाभ और घर पर प्रसव के नुकसान, घरेलू हिंसा एवं उसका बच्चे पर प्रभाव के प्रति जागरूक करने के साथ ही सरकार की ओर से संचालित की जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। लोहिया संस्थान में महिला एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मालविका मिश्रा ने बताया मार्च 2022 में प्रकाशित एसआरएस (सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे) के आंकड़ों के अनुसार देश की मातृ मृत्यु दर 103 और प्रदेश की मातृ मृत्यु दर 167 है।

यह भी पढ़ेः ऑपरेशन में हुई लापरवाही से महिला की मौत, पीड़ित पति ने उपमुख्यमंत्री से की शिकायत, CMO को जांच के निर्देश