शाहजहांपुर: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, दहेज की खातिर हत्या का आरोप

पुवायां सीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर की जांच, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य 

शाहजहांपुर: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, दहेज की खातिर हत्या का आरोप

खुटार, अमृत विचार। गांव सीतापुर में मंगलवार सुबह विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव  घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने दहेज की खातिर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुवायां सीओ निष्ठा उपाध्याय ने थाना प्रभारी आरके रावत के साथ मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए।

जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा गोला के मोहल्ला तीर्थ निवासी देशराज वर्मा ने पुलिस को बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी नेहा वर्मा (30) की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ जिला शाहजहांपुर के कस्बा खुटार के गांव सीतापुर निवासी रामजी उर्फ बरुवेंद्र के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। लेकिन बेटी के ससुरालजन दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दामाद रामजी वर्मा, दामाद के मामा सुरेश वर्मा, मां सुनीला वर्मा, दामाद की बहन आरती वर्मा आए दिन दहेज में सोने की चेन, दो लाख की नकदी की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। 18 जनवरी 2023 को ससुरालियों ने बेटी नेहा के साथ पिटाई की थी। फोन सूचना मिलने के बाद वह बेटी के ससुराल पहुंचा और विदा कराकर घर ले जाने के बाद इलाज कराया था। साथ ही पिटाई के दौरान तीन माह का गर्भ गिर गया था। इस मामले में गोला कोतवाली में दहेज एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ दिन पूर्व दामाद राम जी ने फोन कर बताया कि उसकी मां सुनीला वर्मा की तबीयत काफी खराब है और डॉक्टर ने जवाब दे दिया है। जल्दी घर आ जाओ। दो जनवरी 2025 को बेटी नेहा को उसकी ससुराल भिजवा दिया था। मंगलवार को दामाद राम जी ने फोन कर बताया कि नेहा ने फांसी लगा ली है। इसके बाद वह बेटी के ससुराल पहुंचा। जहां बेटी का शव पड़ा था। पीड़ित ने कहा कि दामाद रामजी, उसके मामा सुरेश वर्मा, मां सुनीला देवी ने बेटी को मार कर लटका दिया और कह दिया कि फांसी लगा ली है। पीड़ित देशराज वर्मा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर खुटार आरके रावत ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मरने से पहले भोजन बनाकर रख दिया था नेहा ने
सास सुनीला देवी ने बताया कि मंगलवार दिन में बहू नेहा देवी ने भोजन बनाकर रख दिया था। बेटा रामजी बहू से चटनी पीसने की बात कहकर तीन वर्षीय पोता आर्यन को लेकर घर से बाहर चला गया था और वह अपनी भतीजी शिप्रा के साथ बात करने लगी। इस बीच करीब साढ़े दस बजे बहू नेहा घर के कमरे में चली गई। जहां बहू ने लकड़ी की काढ़ी में दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ देर बाद बेटा रामजी घर भोजन करने लौटा तो कमरे में नेहा का शव फंदे से लटक रहा था। 

तीन घंटे तक लटकता रहा शव
घर के कमरे में फांसी के फंदे से नेहा का शव तकरीबन तीन घंटे तक लटकता रहा। घटना की सूचना पर पहुंची सीओ  निष्ठा उपाध्याय व फील्ड यूनिट टीम ने पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा। उधर, महिला के पिता व अन्य परिजन कार्रवाई को लेकर हंगामा करते रहे। थाना प्रभारी आरके रावत ने बामुश्किल मायके वालों को समझा बुझाकर किया शांत।

दो भाई और पिता की भी फांसी लगाकर हो चुकी मौत
बताते चलें कि रामजी वर्मा तीन भाइयों में सबसे छोटा है। इसके बड़े भाई बागीश व शैलेंद्र वर्मा, पिता रामनिवास वर्मा भी फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान गवा चुके हैं। जिस पर वरुणेंद्र उर्फ रामजी वर्मा और उसकी वृद्ध मां सुनीला देवी ही घर में शेष बचे हैं। उधर, रामजी की पत्नी नेहा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: मां को गिलास फेंककर मारा फिर लगा ली बेटे ने फांसी